
Last Updated:May 25, 2025, 09:30 ISTBike Safety Tips: बाइक पर कार जैसा मजा भी मिल सकता है. जी हां, अब तकनीक इतनी डेवलप हो गई है कि आप बाइक चलाते समय धूप, धूल, लू, गर्म और सर्द हवा से बच सकते हैं. जानें कैसे.. X
अपने मोटरसाइकिल के साथ अविनाश सराफ हाइलाइट्सअविनाश सराफ ने बाइक में शील्ड लगवाईयह शील्ड धूप, बारिश, धूल से बचाव करती हैशार्क टैंक शो से प्रेरित होकर आइडिया अपनायाजांजगीर चांपा: आमतौर पर लोग सफर के दौरान धूप से बचने के लिए हेलमेट या चश्मा पहनते हैं, जबकि बारिश से बचने के लिए रेनकोट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, जांजगीर के रहने वाले एक व्यक्ति ने गर्मी और बारिश से बचने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है. अपनी बाइक को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए फोर व्हीलर गाड़ी की तरह मॉडिफाई किया है. उन्होंने ऑनलाइन ऑर्डर करके अपनी बाइक में ऑल वेदर प्रोटेक्शन सेफ्टी शील्ड लगवाई है, जिससे वे हर मौसम में सुरक्षित बाइक चला सकते हैं.
अब जब यह बाइक शहर की सड़कों पर चलती है, तो लोग तारीफ जरूर करते हैं. जांजगीर जिला मुख्यालय के रहने वाले अविनाश सराफ ने बताया कि बाइक पर सफर करने वालों के लिए यह प्रोटेक्शन शील्ड सभी मौसम में सुरक्षित रखती है. इसे बाइक में लगाने से गर्मी में धूप और गर्म हवा से, बरसात में बारिश और धूल से बचाव होता है. अविनाश सराफ ने बताया कि बाइक प्रोटेक्शन शील्ड लगाने का आइडिया उन्हें शार्क टैंक शो से मिला.
शार्क टैंक से आया आइडियायह शील्ड हैदराबाद की सैंपल (SEPAL) कंपनी द्वारा बनाई जाती है. इसे मुंबई के आईआईटी इंजीनियरों ने डिजाइन किया है. इंजीनियरों ने सभी मौसम को ध्यान में रखते हुए इस शील्ड के ऊपर के हिस्से को एल्यूमिनियम से तैयार किया है, जो काफी मजबूत है. सामने ग्लास लगा है. यह शील्ड बाइक चलाने वालों के लिए हर तरह से सुरक्षित है. गर्मी में धूप से, बरसात में बारिश और धूल से भी बचाती है. अविनाश ने यह शील्ड सैंपल की वेबसाइट से ऑनलाइन मंगाई थी, जिसकी कीमत 7 से 8 हजार है. यह शील्ड सभी बाइक में आसानी से लगाई जा सकती है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Janjgir-Champa,Chhattisgarhhomechhattisgarhबाइक चलाते समय बारिश, धूप, धूल, लू, शीतलहर नहीं लगेगी, देखें शख्स ने क्या किया
Source link