
Last Updated:April 29, 2025, 15:13 ISTMay 2025 Grah Gochar : ज्योतिषी गणना के अनुसार इन 6 ग्रहों की चाल बदलने के कारण कुछ राशियों पर अच्छा प्रभाव होगा तो वहीं कुछ राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इन ग्रहों के चाल बदलने से तीन राशियों के जीवन में…और पढ़ेंX
मई 2025 में 6 ग्रहों का परिवर्तन हाइलाइट्समई में 6 ग्रह बदलेंगे राशिवृषभ राशि को बौद्धिक कार्यों में सफलता मिलेगीसिंह राशि के जातकों को नौकरी में लाभ होगाओम प्रयास /हरिद्वार: 2025 में कुछ राशियों के जातकों के लिए बेहद ही खास और महत्वपूर्ण होने वाला है. इस महीने में 6 ग्रह अपनी चाल में परिवर्तन करेंगे, जिससे कुछ राशियों के जीवन में अच्छे और शुभ बदलाव होंगे. मई 2025 में गुरु, सूर्य, बुध, शुक्र, राहु और केतु का गोचर होगा, जिसका सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. ज्योतिषीय गणना के अनुसार इन 6 ग्रहों की चाल बदलने के कारण कुछ राशियों पर अच्छा प्रभाव होगा तो वहीं कुछ राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इन ग्रहों के चाल बदलने से तीन राशियों के जीवन में अच्छे बदलाव होने से धन, आरोग्यता, मान सम्मान में वृद्धि और अनेक चमत्कारी लाभ होंगे.
इसकी ज्यादा जानकारी देते हुए हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि मई का महीना तीन राशियों के लिए बेहद ही खास होने वाला है. मई में 6 ग्रह बुध, गुरु बृहस्पति, सूर्य, शुक्र, राहु और केतु अपनी चाल में परिवर्तन करेंगे जिससे वृषभ, सिंह और तुला राशि की जातकों को लाभ होगा. 7 मई को बुध ग्रह मेष राशि में, 14 मई को गुरु बृहस्पति मिथुन राशि में, 15 मई को सूर्य मेष में, 18 मई को राहु कुंभ राशि में, केतु सिंह राशि में और शुक्र ग्रह 31 मई को मेष राशि में प्रवेश कर गोचर करेंगे.
इन राशियों पर पड़ेगा सकारत्मक प्रभाव
वृषभ राशि: हरिद्वार के ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए मई में 6 ग्रहों का गोचर बेहद ही खास रहने वाला है. वृषभ राशि के जातकों के लिए को बौद्धिक कार्यों में सफलता, पढ़ाई में अच्छे परिणाम, धन-धान्य की प्राप्ति, नौकरी आदि में सफलता मिलेगी साथ ही व्यापार संबंधी रुके हुए कार्य भी पूरे हो जाएंगे.
सिंह राशि: वह बताते हैं कि मई में 6 ग्रहों के परिवर्तन से सिंह राशि के जातकों को नौकरी संबंधित अच्छे लाभ मिलेंगे. जो छात्र किसी सरकारी एक्जाम की तैयारी कर चुके हैं और उन्होंने हाल ही में किसी बड़े एग्जाम का पेपर दिया है उन्हें सफलता मिलेगी. खासकर आईएएस, आईपीएस (यूपीएससी) एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों को लाभ मिलेगा. जातकों के वैवाहिक संबंध मजबूत होंगे और एक दूसरे के प्रति देखभाल, प्रेम में बढ़ोतरी होगी.
तुला राशि: वह आगे बताते हैं कि तुला राशि के लिए भी 6 ग्रहों का गोचर बेहद ही खास होने वाला है. इस दौरान धन संबंधित सभी परेशानियां खत्म होगी और रुके हुए सभी कार्य बिना किसी अड़चन के पूरे हो जाएंगे. 6 ग्रहों के अपनी अपनी चाल बदलने से तुला राशि के जातकों को आर्थिक लाभ होगा और जो जातक नया व्यापार शुरू करने की सोच रहे है उन्हें उसमें लाभ मिलेगा.
Location :Hardwar,Hardwar,Uttarakhand First Published :April 29, 2025, 15:13 ISThomeastroमई महीने में ये 6 ग्रह करने वाले हैं गोचर, इन तीन राशियों की चमक उठेगी किस्मत!Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
Source link