
Last Updated:May 24, 2025, 18:29 ISTPython Rescue Video: अंबिकापुर में 8 फीट लंबा अजगर घर में घुस आया, मचा हड़कंप! स्नेक रेस्क्यू मैन सत्यम द्विवेदी ने जोखिम भरा रेस्क्यू कर अजगर को जंगल में छोड़ा. देखें वायरल वीडियो और जानें पूरी घटना.
X
अजगर ने मचाया हड़कंपहाइलाइट्सअंबिकापुर में 8 फीट लंबा अजगर घर में घुसा.सत्यम द्विवेदी ने अजगर का सफल रेस्क्यू किया.रेस्क्यू के बाद अजगर को जंगल में छोड़ा गया.छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर की वृंदावन कॉलोनी में सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक विशालकाय अजगर एक घर में घुस आया. 8 फीट लंबे इस अजगर को जब लोगों ने खिड़की के पाइप में लिपटा देखा, तो चीख-पुकार मच गई. घरवालों ने घबराकर तुरंत स्नेक रेस्क्यू मैन सत्यम द्विवेदी को सूचना दी.
वीडियो वायरल – सुस्त दिखने वाले अजगर की फुर्ती ने सबको चौंका दियाइस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे अजगर बेहद आक्रामक होकर हरकत कर रहा है. एक पल को शांत दिखने वाला यह विशाल सांप पलटकर झपटने की कोशिश करता है. लेकिन सत्यम द्विवेदी ने बिना घबराए, पूरा संयम रखते हुए उसका सफल रेस्क्यू किया.
30 मिनट तक चली सांसें थाम देने वाली रेस्क्यू ऑपरेशनसत्यम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ा. उस दौरान घर के लोग और मोहल्ले के निवासी सहमे हुए दूर से यह रोमांचक ऑपरेशन देख रहे थे. रेस्क्यू के बाद अजगर को शहर के पास स्थित बांस-बड़ी जंगल में छोड़ दिया गया ताकि वह अपने प्राकृतिक आवास में सुरक्षित रह सके.
स्थानीयों की प्रतिक्रिया – “अगर सत्यम समय पर न आते, तो अनहोनी तय थी”स्थानीय निवासियों ने सत्यम द्विवेदी के साहस और तत्परता की जमकर सराहना की. उनका कहना है कि सत्यम न होते तो यह घटना बड़ा खतरा बन सकती थी. क्षेत्र में पहली बार इतना बड़ा अजगर देखा गया है. लोग अब वन विभाग से अपील कर रहे हैं कि इलाके में सांपों की आवाजाही पर निगरानी रखी जाए.
गर्मी और उमस में बढ़ा सांपों का खतरा – सावधानी ज़रूरीमौसम के बदलाव के साथ ही सांपों की सक्रियता बढ़ जाती है. रेस्क्यू टीम ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, झाड़ियों और अंधेरे स्थानों में साफ-सफाई रखें और ऐसी स्थिति में तुरंत विशेषज्ञों को सूचना दें.
ये भी पढ़ें: न नौकरी, न डिग्री सिर्फ 30 दिन की फ्री ट्रेनिंग…अब खुद की दुकान खोल MP की महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Ambikapur,Surguja,Chhattisgarhhomechhattisgarhकभी देखा न होगा इतना फुर्तीला अजगर… फिर जो हुआ वो देख दिल दहल जाएगा
Source link