Last Updated:May 12, 2025, 14:59 ISTछत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में बढ़ती गर्मी और जल संकट ने ग्रामीणों को पानी की भारी किल्लत में डाल दिया है. नल-जल योजना की लापरवाही और जलस्रोतों के सूखने से लोगों को पानी के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है.X
जल संकट हाइलाइट्सअंबिकापुर में जल संकट से ग्रामीण परेशान.नल-जल योजना की लापरवाही से पानी की किल्लत.प्रशासन ने जल संकट पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया.अंबिकापुर- अंबिकापुर और आसपास के इलाकों में बढ़ती गर्मी ने स्थिति को असहनीय बना दिया है. जहां एक ओर तापमान बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर जल संकट ने ग्रामीण इलाकों में लोगों के लिए जीवन जीना मुश्किल कर दिया है.
गर्मी के बढ़ते प्रभाव से जल संकट की गहराईगर्मी की तीव्रता के साथ जिले के कई गांवों में पेयजल की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है. भूजल स्तर गिरने से कुएं और हैंडपंप भी काम करना बंद कर चुके हैं. ग्रामीणों को अब पानी के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है. विशेषकर महिलाएं और बच्चे दिन-रात पानी की तलाश में निकल रहे हैं, जो एक गंभीर समस्या बन चुकी है.
नल-जल योजना की लापरवाहीकेंद्र सरकार की नल-जल योजना के तहत हर घर में नल से पानी पहुंचाने का उद्देश्य था, लेकिन ठेकेदारों और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की लापरवाही के कारण योजना का कार्य ठीक से पूरा नहीं हो पाया. कई गांवों में इस योजना के तहत पानी की आपूर्ति अनियमित हो गई है या पूरी तरह से बंद हो चुकी है. नल से पानी आने का समय भी बेहद कम है और पानी का प्रेशर इतना कम है कि एक बार में सिर्फ कुछ बाल्टी ही भरी जा पाती हैं.
पानी की तलाश में कठिन यात्रागर्मियों में जलस्रोत सूखने से गांवों में स्थिति और बिगड़ गई है. कई पुराने कुएं सूख चुके हैं और जो बचे हैं, उनमें केवल कीचड़ भरा पानी बचा है. यह पानी पीने योग्य नहीं है, लेकिन लोग इसे खाना बनाने और पीने के लिए मजबूरन इस्तेमाल कर रहे हैं. उदाहरण के तौर पर, लब्जी और बधियाचुआ जैसे गांवों के लोग अब कुएं और हैंडपंप के बजाय लंबी दूरी तय करके पानी लाने पर मजबूर हैं.
स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई समाधान नहींस्थानीय प्रशासन का कहना है कि इस समस्या से वे अवगत हैं और अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है. सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर का कहना है कि जल प्रबंधन की कमी इस संकट का मुख्य कारण है. जल जीवन मिशन के तहत अब जलस्रोतों की पहचान कर सही तरीके से कार्य किया जाएगा.
पानी उबालकर पीने की सलाहपानी की कमी के कारण लोग केवल पानी की खोज में ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य समस्याओं का भी सामना कर रहे हैं. विशेषकर बच्चे और बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से पानी उबालकर पीने की सलाह दी है, लेकिन यह तब ही संभव है जब पर्याप्त पानी उपलब्ध हो.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Ambikapur,Surguja,Chhattisgarhhomechhattisgarhगर्मी के बढ़ते ही छत्तीसगढ़ के इस जिले में छाया जल संकट, प्रशासन ने साधी चुप्प
Source link