
Last Updated:April 29, 2025, 13:30 ISTBijapur Naxal Operation: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ 8वें दिन भी ऑपरेशन जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 200 से ज्यादा नक्सलियों को जवानों ने घेर लिया है. इस मुठभेड़ में 3 महिला नक्सल…और पढ़ेंCG News: बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन.हाइलाइट्सछत्तीसगढ़ में बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशनजवानों ने बीजापुर के करेगुट्टा पहाड़ को घेराअब तक 24 नक्सलियों ने किया सरेंडररंजन दास
बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन लगातार 8वें दिन से जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिला मुख्यालय से चॉपर ने भी उड़ान भरी है. अभी 200 से ज्यादा नक्सलियों को करेगुट्टा-दुर्गम राज गुट्टा की पहाड़ियों पर जवानों ने घेर रखा है. करेगुट्टा की पहाड़ी पर जहां था पानी का स्रोत था, वहां जवानों ने कब्जा कर लिया है. अब नक्सलियों के पास पीने के पानी का कोई जरिया नहीं है. ऑपरेशन पर पहले भेजे गए जवानों की वापसी के बीच बैकअप के जवानों को तैनात किया गया है. बताया ये भी जा रहा है कि पहाड़ी पर लगातार चॉपर उड़ान भर रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली जहां छिपे बैठे हैं, जवान जल्द उनके ठिकानों तक पहुंच जाएंगे. इधर, जारी ऑपरेशन के बीच नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय के हवाले से शांति वार्ता के प्रस्ताव से जुड़ा एक लेटर भी सामने आया है. इतना ही नहीं पड़ोसी राज्य तेलंगाना में भी ऑपरेशन को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है.
अब तक 24 नक्सलियों ने किया सरेंडर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के करेगुट्टा में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चल रहा है. ऑपरेशन के बाद से लेकर अब तक 24 नक्सलियों ने सरेंडर भी किया है. 28 लाख रुपये के इनामी 14 समेत 24 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इतना ही नहीं इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर भी सामने आ रही है. एनकाउंटर में मारे गए 3 महिला नक्सिलयों के शव को जवानों ने बरामद कर लिया है. छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र तेलंगाना बॉर्डर पर चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में जवानों ने बड़ी मात्रा में IED विस्फोटक, सोलर पैनल्स, नक्सलियों की वर्दी, स्विच और रिमोट IED बरामद किया है.
छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान हुए मुठभेड़ में मारे गए 3 महिला नक्सलियों के शव को सुरक्षाबल ने बरामद कर लिया है. मारी गई महिला नक्सली मिलिट्री बटालियन 1 की सदस्या थी. मुठभेड़ में मारी गई सिंटू, हूंगी और शान्ति पर 8–8 लाख रुपये का इनाम था. ये तीनों सुरक्षाबल पर किए कई हमलों में शामिल थी.
ये भी पढ़ें: खाना खाने बैठे थे हेड कांस्टेबल, सतना के जैतवारा थाने में घुस आया बदमाश, सीधे पुलिस पर चलाई गोली, हालत नाजुक
हेलिकॉप्टर से पहुंचाया जा रहा राशन
भीषण गर्मी में चल रहे इस ऑपरेशन में सुरक्षाबल के जवानों को हेलीकॉप्टर से पानी और राशन पहुंचाई जा रही है. इस ऑपरेशन में अब तक 40 जवान डीहाइड्रेशन का शिकार हुए है.
Location :Bijapur,Bijapur,ChhattisgarhFirst Published :April 29, 2025, 13:30 ISThomechhattisgarhजवानों ने करेगुट्टा पहाड़ को घेरा, अब बूंद-बूंद पानी को तरसेंगे नक्सली
Source link