
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है. रेलवे प्रशासन ने अधोसंरचना कार्यों और तकनीकी सुधारों के चलते रायपुर और बिलासपुर रेलखंड से गुजरने वाली कई ट्रेनों को आगामी दिनों में रद्द कर दिया है. साथ ही, कुछ प्रमुख ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाया जाएगा. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जांच जरूर कर लें.
क्यों उठाया गया यह कदम?रेलवे के अनुसार, निपनिया यार्ड ईस्ट एंड पर रिलिविंग गर्डर की डी-लॉन्चिंग का कार्य प्रस्तावित है. इसके साथ ही, गामहारीया और सीनी सेक्शन में टीआरटी मशीन द्वारा पटरियों के मरम्मत कार्य हेतु मेगा ब्लॉक लिया जाएगा. इस कारण से ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा.
रद्द की गई ट्रेनेंरेलवे ने जिन ट्रेनों को रद्द किया है, उनमें 21 मई को बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर (58201) और रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर (58207) शामिल हैं. 22 मई को जूनागढ़ रोड–रायपुर पैसेंजर (58208) और रायपुर–कोरबा पैसेंजर (58204) भी रद्द रहेगी. इसके अलावा, टाटानगर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस (इतवारी)–टाटानगर एक्सप्रेस (18109/18110) 21, 24, 28, 31 मई और 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 व 28 जून को नहीं चलेगी.
इसी तरह, टाटानगर से चलने वाली बिलासपुर एक्सप्रेस (18113) 21 मई तथा 4, 11, 18 और 25 जून को रद्द की गई है. वहीं बिलासपुर से टाटानगर के लिए रवाना होने वाली (18114) एक्सप्रेस 22 मई तथा 5, 12, 19 और 26 जून को रद्द रहेगी. यह निर्णय सुरक्षा और निर्माण कार्य की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनेंकुछ ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाने की योजना भी बनाई गई है. पुरी से योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस (18477) 27 मई, 3, 10, 17 और 24 जून को कटक–संबलपुर सिटी–झारसुगुड़ा रोड–ईब के रास्ते चलेगी. इसी तरह, ऋषिकेश से पुरी लौटने वाली उत्कल एक्सप्रेस (18478) 22 मई, 1, 8, 15, 22 और 29 जून को ईब–झारसुगुड़ा रोड–संबलपुर सिटी–कटक मार्ग से होकर जाएगी.
आरा से दुर्ग के लिए चलने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस (13288) 27 मई तथा 3, 10, 17 और 24 जून को कान्ड्रा–सीनी होते हुए चलाई जाएगी, जिसमें टाटानगर स्टेशन को छोड़ा जाएगा. वापसी दिशा में दुर्ग से आरा के लिए रवाना होने वाली यही ट्रेन (13287) 24, 31 मई और 7, 14, 21 व 28 जून को सीनी–कान्ड्रा मार्ग से चलाई जाएगी, जिसमें भी टाटानगर स्टेशन शामिल नहीं रहेगा.
यात्रियों के लिए जरूरी सूचनारेलवे द्वारा किए गए इन परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले संबंधित ट्रेन की अद्यतन स्थिति की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर 139 या नजदीकी स्टेशन से अवश्य प्राप्त करें. इससे वे किसी प्रकार की असुविधा से बच सकते हैं.