
Last Updated:May 24, 2025, 11:50 IST7 White Running Horse Picture Remedy: आपने सुना होगा लोग घरों सात सफेद दौड़ते घोड़ों की तस्वीर लगाते हैं. वास्तु में इसके कई फायदे बताए गए हैं. उज्जैन के आचार्य से जानें… X
क्यों लगाई जाती है घोड़ो की तस्वीर हाइलाइट्सदौड़ते हुए 7 सफेद घोड़ों की तस्वीर वृद्धि और सौभाग्य की निशानीउत्तर या पूर्व दिशा में लगाने से धन, समृद्धि और करियर में उन्नतिलेकिन, तस्वीर में दिखने चाहिए घोड़े के ऐसे लक्षण तभी फायदाVastu Tips: वास्तु शास्त्र में कई ऐसी चीजों का जिक्र है, जो हमारे जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकती हैं. वास्तु शास्त्र में हर वस्तु की एक विशिष्ट दिशा होती है, जिसमें उसे रखना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि वास्तु के सिद्धांतों का पालन करने से घर के सदस्यों के स्वास्थ्य, समृद्धि और मानसिक शांति में सुधार होता है. आपने देखा होगा कि ज्यादातर अमीर या समृद्ध लोग अपने घर में दौड़ते हुए सात सफेद घोड़ों की तस्वीर लगाते हैं.
यह तस्वीर सिर्फ सजावट के लिए नहीं होती. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज ने बताया कि वास्तु शास्त्र के अनुसार, दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर लगाना वृद्धि और सौभाग्य के लिए बहुत शुभ है. कई लोग अपने व्यापार स्थान में भी यह तस्वीर लगाते हैं. हालांकि, इसको लगाने के कुछ नियम हैं, तभी आपको इसका लाभ मिलेगा. गलत प्रयोग या दिशा में लगाने से घर या व्यापारिक स्थल पर नकारात्मक प्रभाव बढ़ सकता है. क्योंकि, ये तस्वीर ऊर्जा को खींचती है.
क्यों लगाई जाती है ये तस्वीर? शास्त्रों के अनुसार, दौड़ते घोड़े सफलता, प्रगति और ताकत के प्रतीक होते हैं. मान्यता है कि अपने स्थल पर ऐसी पेंटिंग लगाने से व्यक्ति में साहस, समझदारी, धैर्य, बुद्धि, आध्यात्म, प्रेम, आनंद, ज्ञान, पवित्रता आदि गुणों का संचार होता है. इसके माध्यम से व्यक्ति जीवन के हर क्षेत्र में सफलता पाता है. इसे घर या कार्यस्थल में लगाने से कार्यों में तेजी और बाधाओं का निवारण होता है. खासकर उत्तर या पूर्व दिशा में इसे लगाने से धन, समृद्धि और करियर में उन्नति के योग बढ़ते हैं. यह तस्वीर व्यक्ति की इच्छाशक्ति को मजबूत करती है और जीवन में नए अवसर लाने में सहायक होती है.
इन बातों का रखें ध्यानयदि आप अपने घर में 7 सफेद घोड़ों की तस्वीर या पेंटिंग लगा रहे हैं तो ध्यान रखें कि घोड़े दौड़ते हुए ही हों. खड़े हुए घोड़ों की तस्वीर ना लगाएं. इसके अलावा, घोड़े स्वस्थ, सुंदर और ऊर्जावान दिखने चाहिए. तस्वीर की दिशा या घोड़ों का मुंह हमेशा घर के अंदर की ओर होना चाहिए.
Location :Ujjain,Madhya Pradeshhomeastroज्यादातर अमीर घर में क्यों लगाते हैं 7 सफेद दौड़ते घोड़ों की तस्वीर? जानें वजहDisclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
Source link