
Nautapa 2025 and tree: कल से यानी 25 मई से शुरू होने वाला है ‘नौतपा’. ये 15 दिन का समय होता है, लेकिन नौ दिन खासकर बेहद गर्म होते हैं. इस दौरान भीषण गर्मी पड़ती है. सूर्य की किरणें इतनी तेज और तपिश वाली होती हैं कि घर से बाहर निकलना दूभर हो जाता है. इस बार 25 मई से लेकर 8 जून तक नौतपा रहेगा. ऐसे में आपको इन दिनों कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत होगी, ताकि आप बीमार ना पड़ें. आप सूरज की तपिश से बचने के लिए अपने घर में कुछ ऐसे पौधे लगाएं जो आसपास के वातावरण को ठंडा रखने के साथ ही घर में सुख-समृद्धि भी लाते हैं.
नौतपा में लगाएं ये पौधे‘नौतपा’ गर्मियों के नौ सबसे गर्म दिनों का समय होता है, जो न केवल मौसम की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में भी इसका विशेष महत्व है. मान्यता है कि इस समय कुछ पौधे लगाना शुभ होता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि ये पौधे न सिर्फ पर्यावरण को शुद्ध करते हैं, बल्कि घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा भी लाते हैं. नकारात्मक ऊर्जा दूर करते हैं, वास्तु दोषों को कम करते हैं.आर्थिक रूप से स्थिरता आती है. इन पौधों को लगाने से घर के लोगों की सेहत सही बनी रहती है. पारिवारिक सौहार्द में वृद्धि होती है. इन ऐसे पौधे हैं जो घर को अंदर से ठंडा रखते हैं.
क्या है नौतपा?ज्येष्ठ महीने में नौतपा का समय विशेष महत्व रखता है. इस दौरान सूर्यदेव अपने प्रचंड और उग्र रूप में होते हैं. इससे पृथ्वी पर गर्मी काफी बढ़ जाती है. इस दौरान सूर्यदेव 25 मई को सुबह ती बजकर 27 मिनट में रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 8 जून तक रहेंगे. ऐसे में आपको भीषण गर्मी झेलनी पड़ सकती है, वह भी पूरे 15 दिन. ऐसे में नौतपा में कुछ ऐसे पौधे लगाएं जो घर के वातावरण को ठंडा रखने के साथ ही घर में सुख-समृद्धि भी लाते हैं. इन पौधों को लगाकर आप घर को हरा-भरा बनाने के साथ ही, सुख-समृद्धि, सकारात्मकता भी ला सकते हैं.
ये पौधे लगाना माना जाता है अच्छा-पीपल का पेड़ आपके घर के आंगन या आसपास है तो बेहद शुभ है. इसे पवित्र माना जाता है. कहा जाता है कि पीपल के पेड़ में भगवान ब्रह्, भगवान विष्णु और शिव का वास होता है. जब आप 25 मई से 8 जून के बीच पीपल का पेड़ लगाएंगे तो पितरों का आशीर्वाद मिलेगा.घर में सुख-समृद्धि आती है.
– दूसरा पौधा है शमी का पौधा. कहा जाता है कि शमी सूर्यदेव के प्रतीक होते हैं. इससे कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है. जीवन की परेशानियां कम होती हैं.
-आपके घर तुलसी का पौधा नहीं लगा है या सूख गया है तो जरूर नौतपा में लगा लें. हिंदू धर्म में तुलसी को मां लक्ष्मी का रूप कहा जाता है. तुलसी का पौधा लगाने से आर्थिक तंगी दूर होती है. परिवार में सुख-शांति बनी रहती है. साथ ही घर के वातावरण में शीतलता बनी रहती है.
-आंवला के पेड़ में लक्ष्मी जी और विष्णु भगवान का वास होता है. इसे लगाने से पुण्य मिलता है. घर में सकारात्मक ऊर्जा में इजाफा होता है, नेगेटिविटी दूर होती है.
– साथ ही आपको नौतपा में नीम, अशोक, इमली, बिल्वपत्र, केला, बरगद, आम का पेड़ लगाने से भी पापों से मुक्ति मिलती है. इससे जीवन में बनी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. ये सभी पौधे धार्मिक रूप से जितने महत्वपूर्ण हैं, उतने ही पर्यावरण को भी शुद्ध और ठंडा रखते हैं.