
Last Updated:April 30, 2025, 16:11 ISTराजनांदगांव में भीषण गर्मी के बीच युवाओं और गौ सेवकों ने मवेशियों के लिए 300 से अधिक जल पात्र (कोटाना) शहर भर में रखवाए हैं, ताकि बेजुबान जानवरों को पानी मिल सके. यह पहल सराहना का केंद्र बनी है.X
मवेशी जल पात्रहाइलाइट्सराजनांदगांव में मवेशियों के लिए 300 से अधिक जल पात्र रखवाए गए.युवाओं और गौ सेवकों की पहल को शहरवासियों ने सराहा.स्थानीय लोगों से जल पात्रों में पानी भरने की अपील की गई.राजनांदगांव- राजनांदगांव में भीषण गर्मी ने जहां इंसानों को पानी के लिए परेशान कर रखा है, वहीं मवेशियों के लिए भी हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं. जल स्रोत तेजी से सूख रहे हैं और बेजुबान मवेशियों को अपनी प्यास बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
युवाओं और गौ सेवकों की सराहनीय मुहिमशहर के गौ सेवकों और युवाओं ने इस गंभीर समस्या को देखते हुए एक सराहनीय पहल की है. उन्होंने मवेशियों के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में कोटाना (जल पात्र) रखवाने का अभियान शुरू किया है. अब तक 300 से अधिक कोटाना विभिन्न चौराहों, मंदिरों और गली-मोहल्लों में रखे जा चुके हैं.
स्थानीय लोगों से नियमित पानी भरने की अपीलइन जल पात्रों में नियमित रूप से पानी भरने के लिए स्थानीय लोगों से सहयोग मांगा जा रहा है. युवाओं की टीम लोगों को जागरूक कर रही है कि वे अपने आसपास इन पात्रों में पानी भरकर मवेशियों की सेवा करें.
शहरवासियों ने की युवाओं की पहल की सराहनाशहरवासी इस मानवीय पहल की जमकर सराहना कर रहे हैं. गौ सेवक जैनम वैद्य ने बताया कि यह प्रयास बेजुबान जानवरों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रहा है. वहीं स्थानीय निवासी अविरल मिश्रा ने कहा कि गर्मी में मवेशियों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य है और यह अभियान वास्तव में सराहनीय है.
Location :Rajnandgaon,ChhattisgarhFirst Published :April 30, 2025, 16:11 ISThomechhattisgarhप्यास से तड़पते मवेशियों के लिए अमृत बना ‘कोटाना’ अभियान, अब जानवर भी कहेंगे..
Source link