
Last Updated:May 21, 2025, 15:02 ISTBijapur Naxal Enconter Updates: छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए. इस एनकाउंटर में नक्सली लीडर बसवा राजू के भी मारे जाने की खबर है. अब बड़ा सवाल है …और पढ़ेंखूंखार नक्सली हिड़मा की तलाश.हाइलाइट्सछत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशनसुरक्षा बल के जवानों ने मार गिराए 31 नक्सलीनक्सली लीडर बसवा राजू के मारे जाने की खबररायपुर. छत्तीसगढ़ का अबूझमाड़ का जंगल बुधवार सुबह गोलियों से गूंज उठा. दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर के बॉर्डर इलाके में सुरक्षाबल के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर में जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया. बताया जा रहा है कि लगभग 50 घंटे से इस पूरे इलाके में जवान ऑपरेशन चल रहा है. इतना ही नहीं खूंखार नक्सली लीडर बसवा राजू के मारे जाने की भी खबर सामने आ रही है. बसवा राजू वहीं है जिसे नक्सलियों के थींक टैंक कहा जाता था. बसवा राजू का मारा जाना जवानों के लिए एक बड़ी कामयाबी है. मालूम हो कि अबूझमाड़ का इलाका नक्सलियों का सेफ प्लेस माना जाता है. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के गढ़ में घुसकर उसके टॉप लीडर को मार गिराया है. बसवा राजू के बाद अब सवाल ये है कि आखिर खूंखार नक्सली माड़ंवी हिड़मा कहां है.
बीजापुर बॉर्डर पर कर्रेगुट्टा की पहाड़ी में सुरक्षाबल के जवानों ने बड़ा ऑपरेशन चलाया गया. इस मुठभेड़ में भी कई नक्सली मारे गए थे. यह वही खतरनाक इलाका है, जो कुख्यात नक्सली कमांडर हिड़मा, देवा, दामोदर, आजाद और सुजाता जैसे दुर्दांत नक्सलियों का सुरक्षित ठिकाना हुआ करता था. सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए नक्सलियों के इस मजबूत गढ़ को तबाह कर दिया. सूत्रों के मुताबिक हिड़मा अभी भी अबूझमाड़ इलाके में है. जवान लगातार इलाके की सर्चिंग कर रहे है.
कहां है माडवी हिड़मा?
केंद्र सरकार ने डेडलाइन तय किया है कि 2026 तक नक्सलवाद को खत्म कर दिया जाएगा. ऐसे में सवाल उठता है कि एक करोड़ का इनामी और खूंखार नक्सली कमांडर माडवी हिड़मा कहा है? क्या वो सरेंडर करेगा? नक्सल संगठन में वो कितना पावरफुल है. नक्सली कमांडर हिडमा के क्रिमिनल बायोडाटा में कई ऐसे कांड है जिसे सुनकर ही सिहरन पैदा हो जाती है. छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, महाराष्ट्र के घने जंगलों छिपकर वो सुरक्षा बलों पर अटैक किया करता था. 25 मई 2013 में हुई झीरम घाटी की घटना का मास्टरमाइंड भी उसे माना जाता है.
ये भी पढ़ें: Bijapur Naxal Encounter Live Updates: छत्तीसगढ़ में बड़ा एनकाउंटर, 31 नक्सली ढेर, 1 करोड़ इनामी वसवा राजू के मारे जाने की खबर
माडवी हिड़मा कौन है?
हिड़मा का जन्म दक्षिण सुकमा के पुवार्ती गांव में हुआ था. साल 1996 में नक्सलियों से जुड़ा.हिड़मा नक्सलियों की पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PGLA) बटालियन-1 का हेड है. इसके अलावा माओवादी स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZ) का सदस्य भी है. साथ ही सीपीआई की 21 सदस्यीय सेंट्रल कमेटी का सदस्य है. हिड़मा साल 2004 से अब तक 27 से अधिक हमलों में शामिल रहा. इसमें साल 2013 का झीरम और 2021 का बीजापुर हमला भी शामिल है. अप्रैल 2017 के बुर्कापाल हमलों का साजिश भी हिड़मा ने ही रचा था. इस हमले में सीआरपीएफ के 24 जवान शहीद हो गए थे. इसके अलावा दंतेवाड़ा हमले का नेतृत्व भी हिड़मा ने ही किया था, जिसमें सीआरपीएफ के 76 जवान शहीद हो गए थे. 2019 में रावुला श्रीनिवास रमन्ना की मौत के बाद हिड़मा को नक्सलियों का कमांडर बना बनाया गया था.
Preeti GeorgePreeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various …और पढ़ेंPreeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Bijapur,Chhattisgarhhomechhattisgarhबसवा राजू तो गया, कहां है खूंखार नक्सली माड़ंवी हिड़मा, 1 करोड़ का इनाम
Source link