
Last Updated:April 30, 2025, 21:38 ISTBilaspur news: तनीषा की सफलता उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है. बिलासपुर स्थित उनके स्कूल बाल भारती पब्लिक स्कूल के प्राचार्य शलम निगम जी ने तनीषा की इस उपलब्धि पर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा…X
तनीषा साहू को अंतर्राष्ट्रीय छात्रवृत्ति.बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के पास स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल की कक्षा 12वीं वाणिज्य वर्ग की छात्रा तनीषा साहू ने एक बार फिर अपने टैलेंट के दम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है. उन्हें जापान सरकार की प्रतिष्ठित ‘एशिया काकेहाशी परियोजना 2025’ के अंतर्गत पूरी तरह से वित्तपोषित छात्रवृत्ति प्राप्त हुई है. यह छात्रवृत्ति जापान का शिक्षा, संस्कृति, खेल, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEXT) देता है. इसका उद्देश्य एशियाई देशों के विद्यार्थियों को जापानी संस्कृति और शिक्षा प्रणाली से जोड़ना है.
प्रतिभा की मिसाल हैं तनीषा साहूतनीषा न केवल एक उत्कृष्ट विद्यार्थी हैं, बल्कि उन्होंने खेलों में भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर शानदार प्रदर्शन किया है. वह बहुआयामी प्रतिभा की धनी छात्रा हैं. उनमें नेतृत्व क्षमता, सृजनात्मक सोच, सामाजिक संवेदना और सांस्कृतिक समझ जैसे गुण विद्यमान हैं.
जापान में पढ़ाई और सांस्कृतिक अनुभवइस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत तनीषा 21 अगस्त से 16 दिसंबर 2025 तक जापान में रहेंगी, जहाँ वह एक स्थानीय विद्यालय में अध्ययन करेंगी. इस दौरान उन्हें जापानी भाषा, जीवनशैली, कला, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को नज़दीक से समझने और अनुभव करने का अवसर मिलेगा. इस योजना के लिए तनीषा का चयन एएफएस इंटरकल्चरल प्रोग्राम इंडिया द्वारा किया गया है, जो इस परियोजना की आधिकारिक साझेदार संस्था है.
विद्यालय परिवार को गर्वविद्यालय के प्राचार्य शलम निगम ने तनीषा की इस उपलब्धि पर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा“तनीषा साहू की यह उपलब्धि पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है. यह न केवल उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है, बल्कि हमारे विद्यालय में दिए जा रहे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सर्वांगीण विकास के प्रयासों का भी प्रमाण है. हमें पूर्ण विश्वास है कि तनीषा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की गरिमा बढ़ाएंगी और अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेंगी.”
क्षेत्रवासियों के लिए गौरव और प्रेरणायह उल्लेखनीय सफलता न केवल विद्यालय और अभिभावकों के लिए बल्कि पूरे क्षेत्रवासियों के लिए एक प्रेरणादायक उपलब्धि है, जो लंबे समय तक याद रखी जाएगी. तनीषा की यह यात्रा निश्चित ही क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों को वैश्विक अवसरों के लिए तैयार होने की प्रेरणा देगी.
Location :Bilaspur,ChhattisgarhFirst Published :April 30, 2025, 21:38 ISThomechhattisgarhबिलासपुर की तनीषा को अंतर्राष्ट्रीय छात्रवृत्ति, जापान में लहराएंगी परचम
Source link