
Last Updated:April 29, 2025, 21:32 ISTUjjain News: उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने मंदिर व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला और कहा कि अब …और पढ़ेंX
महाकाल मंदिर मे भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिँह हाइलाइट्सहरभजन सिंह ने महाकाल मंदिर में दर्शन किए.हरभजन ने पहलगाम हमले पर पाकिस्तान की आलोचना की.हरभजन ने मंदिर की व्यवस्थाओं की सराहना की.उज्जैन. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इसी कड़ी में देशभर में लोग इस आतंकी हमले का विरोध कर रहे हैं. आज भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह उज्जैन के बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन के लिए पहुंचे. दर्शन के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में न सिर्फ मंदिर में अपने अनुभव साझा किए, बल्कि पहलगाम की घटना को लेकर पाकिस्तान पर भी जमकर बरसे. उन्होंने साफ कहा कि अब देश को मिलकर आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाना चाहिए.
मंदिर व्यवस्था की सराहनामहाकाल मंदिर में दर्शन के बाद हरभजन सिंह ने मंदिर की व्यवस्थाओं की सराहना की. उन्होंने कहा कि मंदिर समिति बहुत अच्छा काम कर रही है. यहां की दर्शन व्यवस्था बहुत अच्छी है. बाबा ऐसे ही बुलाते रहें, यही कामना करता हूं. हरभजन सिंह ने कहा कि वह बहुत प्रसन्न हैं कि उन्हें महाकाल के दर्शन करने का अवसर मिला. उन्होंने सभी का धन्यवाद किया जिन्होंने उनके साथ दर्शन किए. उन्होंने खुद को सौभाग्यशाली बताया कि बाबा ने उन्हें बुलाया और वह यहां दर्शन कर सके.
पाकिस्तान पर बरसे हरभजनभारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को दुखद बताया. उन्होंने कहा कि वह घटना बहुत ही दर्दनाक है. अब समय आ गया है कि हम सभी भारतीयों को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ कठोरतम कदम उठाने चाहिए. यह सहन नहीं किया जा सकता कि कोई हमारे देश में घुसकर भारतवासियों को मारकर चला जाए और हम चुपचाप बैठे रहें.
फैन्स में दिखा उत्साहमंदिर परिसर में जैसे ही हरभजन सिंह पहुंचे, वैसे ही श्रद्धालुओं और फैन्स की भीड़ लग गई. हर कोई उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आगे बढ़ने लगा. बता दें कि बाबा महाकाल के दर्शन के लिए रोजाना कई फिल्मी सितारे और क्रिकेट जगत की हस्तियां उज्जैन पहुंचते रहते हैं.
Location :Ujjain,Madhya PradeshFirst Published :April 29, 2025, 21:32 ISThomecricketमहाकाल की शरण में पहुंचे क्रिकेटर हरभजन सिंह, पहलगाम हमले पर कह दी ये बड़ी बात!
Source link