
Last Updated:April 30, 2025, 15:10 ISTजांजगीर-चांपा के युवक कृष्णा आदित्य मछली पालन से अच्छी आमदनी कमा रहे हैं. उन्होंने दो तालाबों में तेलापी और पेंगास प्रजाति की मछलियों का पालन शुरू किया, जिससे छह महीने में 50,000 रुपये तक का मुनाफा हो रहा है.X
युवक कर रहा मछली पालन हाइलाइट्सकृष्णा आदित्य मछली पालन से 50,000 रुपये कमा रहे हैं.तेलापी और पेंगास प्रजाति की मछलियों का पालन कर रहे हैं.कम लागत में मछली पालन से अच्छी आमदनी हो रही है.लखेश्वर यादव/ जांजगीर चांपा- छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के खोखरा गांव के रहने वाले कृष्णा आदित्य ने यह साबित कर दिखाया है कि यदि इच्छाशक्ति हो, तो मछली पालन जैसे व्यवसाय से भी शानदार आमदनी की जा सकती है.साल 2020 से शुरू किए गए इस व्यवसाय में अब कृष्णा अच्छी कमाई कर रहे हैं.
कम लागत, ज्यादा मुनाफाकृष्णा बताते हैं कि मछली पालन में लागत बेहद कम और मुनाफा काफी अच्छा होता है. खास बात यह है कि इसकी देखभाल भी बहुत अधिक नहीं करनी पड़ती.
दो तालाब, दो प्रजातियांकृष्णा ने अपने खेत में दो तालाब बनाए हैं, जिनमें वे तेलापी और पेंगास प्रजाति की मछलियों का पालन कर रहे हैं. उनके मुताबिक, यदि समय पर मछलियों को दाना दिया जाए, तो सिर्फ छह महीने में मछली एक किलो वजन की हो जाती है.
मछली बीज की लागत और ग्रोथतेलापी और पेंगास प्रजाति की फिंगर साइज मछली का बीज प्रति नग 4-5 रुपये में मिलता है. कृष्णा ने हर तालाब में 5-5 हजार मछलियों के बीज डाले हैं, यानी कुल 10 हजार मछलियों की खेती कर रहे हैं.
छह महीने में 50,000 रुपये तक का मुनाफाकृष्णा के अनुसार, जब ये मछलियां 6-7 महीने में तैयार हो जाती हैं, तो उनका कुल वजन 8 से 10 क्विंटल तक पहुंच जाता है. यदि प्रति किलो पर शुद्ध लाभ 50 रुपये भी निकले, तो एक फसल से 50,000 रुपये का मुनाफा संभव है.
छोटे स्तर से शुरू करें, धीरे-धीरे बढ़ाएंकृष्णा का कहना है कि मछली पालन छोटा शुरू किया जाए, तो मुनाफा भी सीमित होता है. लेकिन जितना बड़ा तालाब और निवेश होगा, मुनाफा उतना ही ज्यादा होगा. यह व्यवसाय युवाओं के लिए रोजगार और आय का एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है.
Location :Janjgir-Champa,ChhattisgarhFirst Published :April 30, 2025, 15:10 ISThomechhattisgarhमात्र ₹4 की मछली का बच्चा, मुनाफा ₹50,000! इस बिजनेस आइडिया को अब तक क्यों नही
Source link