17 May 2025, Sat

राजनांदगांव में समर कैंप का आयोजन, खेल-खेल में होंगी एक्टिविटीज; बच्चे रहेंगे स्वस्थ और मस्त

authorimg



Last Updated:May 17, 2025, 22:34 ISTकलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा कि यह पूर्ण रूप से वालंटियर एक्टिविटी है और बच्चों के लिए किसी भी प्रकार की अनिवार्यता नहीं है. अगर बच्चे शामिल होना चाहें, तो आ सकते हैं, अन्यथा नहीं. शासकीय स्कूल के …और पढ़ेंX

समर कैंपराजनांदगांव जिले में शिक्षा विभाग द्वारा समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस समर कैंप में शासकीय स्कूल के बच्चे भाग ले रहे हैं, लेकिन भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने आदेश दिया है कि इसमें भाग लेना अनिवार्य नहीं है. इच्छुक बच्चे ही इसमें भाग ले सकते हैं. शासकीय स्कूलों के बच्चों के बौद्धिक और कौशल विकास को ध्यान में रखते हुए इस समर कैंप का आयोजन किया गया है. कैंप में खेलकूद की गतिविधियां भी शामिल की गई हैं ताकि बच्चे स्वस्थ और मस्त रहें.

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा कि यह पूर्ण रूप से वालंटियर एक्टिविटी है और बच्चों के लिए किसी भी प्रकार की अनिवार्यता नहीं है. अगर बच्चे शामिल होना चाहें, तो आ सकते हैं, अन्यथा नहीं. शासकीय स्कूल के बच्चों के बौद्धिक विकास और खेलकूद से जुड़ने के लिए हर वर्ष ऐसे समर कैंप का आयोजन होता है, लेकिन इस बार गर्मी अधिक होने के कारण समर कैंप देरी से शुरू हो रहा है.

समर कैंप का आयोजन जिले के स्कूलों में किया जा रहा है, जहां बच्चों द्वारा विभिन्न एक्टिविटी की जा रही हैं. खेलकूद के साथ ही बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. भीषण गर्मी को देखते हुए समर कैंप को ऐच्छिक रखा गया है. सुबह ही समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है और दोपहर के बाद छुट्टी दी जा रही है. विभिन्न एक्टिविटी बच्चों द्वारा की जा रही है.
Manish Raiकाशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखता हूं. मुझे बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मैंने मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. डिजिटल में पांच साल से ज्या…और पढ़ेंकाशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखता हूं. मुझे बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मैंने मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. डिजिटल में पांच साल से ज्या… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Rajnandgaon,Chhattisgarhhomechhattisgarhराजनांदगांव में समर कैंप का आयोजन, खेल-खेल में होंगी एक्टिविटीज



Source link

By Jashpurnews.com

Saroj Kushwaha Hastinapur, Narayanpur, Kunkuri Jashpur, Chhattisgarh, India ✉️ Email - SarojKushwaha@jashpurnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *