2 May 2025, Fri
Breaking

रेडक्रॉस की प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए मिलकर करें काम: राज्यपाल से मिले छत्तीसगढ़ रेडक्रॉस सोसायटी के नए पदाधिकारी

रेडक्रॉस की प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए मिलकर करें काम

रायपुर/जशपुरनगर, 16 अप्रैल 2025।
छत्तीसगढ़ राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री टोमन साहू के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने आज राजभवन में राज्यपाल श्री रमेन डेका से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर समिति ने लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न चुनावों के लिए राज्यपाल का आभार प्रकट करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।

राज्यपाल श्री डेका ने नई टीम को बधाई देते हुए कहा कि रेडक्रॉस की भूमिका आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य और सेवा कार्यों में बेहद अहम है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से सदस्यता अभियान को गति देने और प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ को टी.बी. मुक्त बनाने में सक्रिय योगदान की अपेक्षा जताई। उन्होंने रेडक्रॉस को और अधिक प्रभावी व सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य करने का आह्वान किया।

बैठक के दौरान राज्यपाल ने विभिन्न सामाजिक एवं मानवीय विषयों पर पदाधिकारियों को मार्गदर्शन भी प्रदान किया।

छत्तीसगढ़ रेडक्रॉस सोसायटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम. के. राउत ने बताया कि राज्य के 32 जिलों में सफलतापूर्वक जिलास्तरीय चुनाव कराए गए, जिनके जरिए राज्य स्तरीय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों का चयन हुआ।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्री रूपेश पाणिग्रही, सचिव डॉ. रूपल पुरोहित, कोषाध्यक्ष श्री संजय पटेल सहित श्री बलराम साहू, डॉ. प्रदीप कुमार साहू और श्री युवराज देशमुख भी उपस्थित थे।

By Jashpurnews.com

Saroj Kushwaha Hastinapur, Narayanpur, Kunkuri Jashpur, Chhattisgarh, India ✉️ Email - SarojKushwaha@jashpurnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *