Last Updated:May 01, 2025, 20:44 ISTIPL 2025 MI vs RR: हिटमैन रोहित शर्मा ने आईपीएल में एक और इतिहास रच दिया है. उन्होंने मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबले में 36 गेंद में 53 रन की पारी खेली. IPL 2025: रोहित शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 53 रन की पारी खेली. (AP)हाइलाइट्सरोहित शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 53 रन बनाए.यह आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा का तीसरा अर्धशतक है.मुंबई इंडियंस के लिए 6000 रन बनाने वाले पहले बैटर बने रोहित.नई दिल्ली. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा ने आईपीएल में एक और इतिहास रच दिया है. हिटमैन रोहित मुंबई इंडियंस के लिए 6000 रन बनाने वाले पहले बैटर बन गए हैं. उन्होंने गुरुवार को मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबले में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. रोहित ने मैच में अर्धशतकीय पारी खेली.
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में गुरुवार को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स का मैच खेला गया. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी लेकिन उसे इसका फायदा नहीं मिला. मुंबई इंडियंस के ओपनर्स रोहित शर्मा और रियान रिकल्टन ने शतकीय साझेदारी कर मुंबई इंडियंस को स्वप्निल शुरुआत दी. इन दोनों ने 11.5 ओवर में 16 रन जोड़े. यह जोड़ी रियान रिकल्टन (61) के आउट होने से टूटी.
कोहली नंबर-1, रोहित नंबर-2रोहित शर्मा ने इस मैच में 36 गेंद में 53 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने इसके साथ ही मुंबई इंडियंस के लिए अपने 6000 रन पूरे कर लिए. वे पूरे क्रिकेटवर्ल्ड में विराट कोहली के अलावा एकमात्र बैटर हैं, जिन्होंने एक ही टीम के लिए 6000 से ज्यादा टी20 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए 8871 रन बनाए हैं. आईपीएल में एक ही टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने के मामले में सुरेश रैना तीसरे और एमएस धोनी चौथे नंबर पर हैं. इन दोनों ही क्रिकेटरों ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए यह प्रदर्शन किया है. मुंबई इंडियंस के लिए ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स में कायरन पोलार्ड (3915) दूसरे, सूर्यकुमार यादव (3468) तीसरे और अंबाती रायडू (2635) चौथे नंबर पर हैं. सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में 2599 रन के साथ पांचवें नंबर पर हैं. रिकी पोंटिंग आईपीएल में 6 मैच ही खेले. वे इनमें सिर्फ 52 रन बना पाए थे.
डेक्कन चार्जर्स के लिए बनाए 1170 रनरोहित शर्मा उन चुनिंदा क्रिकेटरों में से एक हैं जो मुंबई इंडियंस के लिए 10 साल से अधिक खेले हैं. रोहित बतौर कप्तान मुंबई इंडियंस को 5 खिताब जिता चुके हैं. मौजूदा सीजन में वे हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेल रहे हैं. रोहित शर्मा आईपीएल में दो टीमों के लिए खेले हैं. वे शुरुआती तीन सीजन में हैदराबाद की फ्रेंचाइजी डेक्कन चार्जर्स के साथ थे. रोहित ने डेक्कन चार्जर्स के लिए 45 मैचों में 1170 रन बनाए थे. साल 2011 में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस में शामिल हुए और तब से इसी टीम के साथ हैं.
Location :Delhi,Delhi,Delhihomecricketरोहित ने रचा इतिहास, मुंबई इंडियंस के लिए यह कमाल करने वाले पहले क्रिकेटर बने
Source link