
Last Updated:May 24, 2025, 08:55 ISTAnushka Sharma Worried: क्रिकेट मैदान पर एक पल सबको डरा गया जब आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच में विराट कोहली के हेलमेट पर गेंद जा लगी. हालांकि कोहली ने तुरंत खुद को संभाला और बल्लेबाजी जारी रखी, ल…और पढ़ेंअनुष्का शर्मा का रिएक्शन वायरल हो रहा है. हाइलाइट्सविराट कोहली के हेलमेट पर गेंद लगने से अनुष्का शर्मा घबराईं.अनुष्का शर्मा का रिएक्शन वायरल हो रहा है.अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ का इंतजार.नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने स्टार क्रिकेटर पति को चीयर करने के लिए अक्सर मैदाम में नजर आती हैं. शुक्रवार (23 मई) को भी वो लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचीं. 23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खेला. इस मुकाबले में आरसीबी को 42 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा, लेकिन मैच के दौरान ऐसा हुआ कि अनुष्का शर्मा बुरी तरह से घबरा गईं.
इस मैच के वैसे तो कई मोमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लेकिन, इनमें जिस मोमेंट की सबसे ज्यादा चर्चा है, वो है जब विराट कोहली के हेलमेट पर बॉल लग जाती है. और अनुष्का शर्मा बुरी तरह से घबराई दिखती हैं. एक्ट्रेस का रिएक्शन वायरल हो रहा है.
सोशल यूजर्स भी समझ गए अनुष्का के एक्सप्रेशन
जैसे ही बॉल आकर विराट कोहली के हेलमेट को हिट करती है, अनुष्का शर्मा का जो रिएक्शन था वो भी कैमरे में कैद हो गया, जिससे पता चलता है कि एक्ट्रेस इस दौरान किता घबरा गई थीं. अनुष्का के फेस एक्सप्रेशन को सोशल यूजर्स भी समझ गए और फिर इसके कई वीडियो क्लिप भी वायरल होने लगे.
परेशान दिखीं अनुष्का
वायरल क्लिप में, कोहली के हेलमेट पर जैसे ही गेंद लगती है, अनुष्का काफी परेशान हो जाती हैं और मुंह खुला रह जाता है. उनके चेहरे पर चिंता के भाव के साफ देखे जा सकते हैं. सोशल मीडिया यूजर में से एक ने विराट के हेलमेट पर गेंद लगने के बाद अनुष्का की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘विराट कोहली के हेलमेट पर गेंद लगने पर अनुष्का शर्मा घबरा गईं.
Anushka Sharma Terrified When Ball Hit on Virat Kohli Helmet :O :O pic.twitter.com/mzN02ddvkV
— Ateendra_18 (@ateecrickxpert) May 23, 2025