
Last Updated:April 30, 2025, 13:27 ISTरायपुर में एक मजदुर ने साइबर पुलिस में ठगी का मामला दर्ज करवाया है. व्हाट्सएप पर आए एक मैसेज के झांसे में आकर शख्स ने दस लाख रुपए गंवा दिए.
अपनी सारी जमापूंजी खोकर ठगा गया मजदुर (इमेज- फाइल फोटो)इन दिनों अगर आप किसी को भी कॉल करेंगे तो सबसे पहले आपको साइबर ठगों से सचेत रहने की चेतावनी मिलेगी. इसके बाद ही सामने से कॉल कनेक्ट होता है. लेकिन इसके बाद भी लोग सचेत नहीं हो रहे हैं. साइबर ठगों के हर आने हथकंडों को लेकर लोगों को सचेत किया जा रहा है. उन्हें जानकारी दी जाती है लेकिन लोग लालच में लापरवाही कर बैठते हैं और इसका नतीजा होता है अपनी मेहनत की कमाई से हाथ धो बैठना.
रायपुर में एक मजदुर भी ऐसे ही एक झांसे में फंस गया. मजदुर ने मुनाफ़ा कमाने के लिए ना सिर्फ अपनी जमा पूंजी लगा दी बल्कि अपना घर भी बेच दिया और लोगों से लाखों कर्जा भी ले लिया. इसके बाद उसने सारे पैसे साइबर ठगों के हवाले कर दिया. जब उसने अपना मुनाफ़ा मांगा तब जाकर उसे समझ आया कि उसने अपने लालच में आकर सारे पैसे गंवा दिए हैं. व्हाट्सएप पर आए एक मैसेज ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी.
डबल पैसे का झांसारायपुर के बेलटुकरी में रहने वाले उमेश पांडे साइबर ठगों के झांसे में फंस गए. पुलिस में की गई शिकायत में उमेश ने बताया कि उसे व्हाट्सएप पर ग्लोबल ई-कॉमर्स की वेबसाइट से मैसेज आया था. इसमें घर बैठे पैसे निवेश कर भारी मुनाफा का ऑफर था. शख्स ने दिए गए नंबर पर कॉल किया तो उसकी बातचीत इशिता नाम की लड़की से हुई. लड़की ने अपनी मीठी-मीठी बातों में उसे फंसाया और उसके बाद उसकी आईडी बनवाई. अपने झांसे में फंसाने के लिए ठगों ने एक बार उसे बढ़ा हुआ पैसा भी दिया, जिसके बाद उमेश बड़े निवेश के लिए तैयार हो गया.
बेच दिया घरएक बार प्रॉफिट मिलने के बाद उमेश ने कंपनी में बड़ा निवेश करने का फैसला किया. उसने अपनी सारी जमापूंजी इकठ्ठा की. उसके बाद उमेश ने अपना घर बेच दिया. लाख उधार लिए. और कंपनी में दस लाख का निवेश किया. जब कुछ समय बाद उमेश ने अपने पैसे मांगे तो उसे और आठ लाख देने को कहा गया. तब जाकर उमेश को समझ आया कि उसके साथ ठगी हो चुकी है. उमेश ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवा दिया है. पुलिस अब कॉलर को ट्रैक करने की कोशिश में जुट गई है.
First Published :April 30, 2025, 13:27 ISThomechhattisgarhव्हाट्सएप पर इशिता ने किया कॉल, हाय…मेरे पास एक ऑफर है, उड़ गए 10 लाख
Source link