
Last Updated:May 24, 2025, 23:01 ISTइंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. अभिमन्यु ईश्वरन का भी टीम में सेलेक्शन हुआ है. उनके बचपन के कोच निर्मल सेनगुप्ता सेलेक्शन से काफी खुश हैं और उन्होंने ईश्वरन के प्लेइंग XI में होने की उम्मीद …और पढ़ेंटीम इंडिया में शिष्य के सेलेक्शन से कोच खुश.नई दिल्ली. अपने शिष्य अभिमन्यु ईश्वरन के इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में चुने जाने की खबर के बाद उनके बचपन के कोच निर्मल सेनगुप्ता ने उम्मीद जताई कि दाएं हाथ के बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी. उन्होंने यह भी बताया कि उनके छात्र अभिमन्यु को एक आदर्श और रोल मॉडल के रूप में देखते हैं. अभिमन्यु 10 साल की उम्र में कोलकाता चले गए थे और निर्मल की देखरेख में उन्होंने क्रिकेटर और व्यक्ति के रूप में तरक्की की.
कोलकाता में अपने समय के दौरान, 29 वर्षीय अभिमन्यु अपने कोच के साथ ‘डोंगा’ जिले में रहते थे और अक्सर अपनी सफलता का श्रेय निर्मल को देते थे. उनके कोच ने कहा, “हर कोच का सपना होता है कि उसका शिष्य भारतीय टीम के लिए खेले. मुझे भी बहुत अच्छा लगा. आज अभिमन्यु को राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है. वह 10-15 साल से मेरे साथ अभ्यास कर रहा है. मुझे बहुत उम्मीद है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनुपस्थिति में उसे खेलने का मौका मिलेगा और वह राष्ट्रीय टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देगा.
कोच ने आगे कहा,” वह इंडिया ‘ए’ सीरीज के लिए इंग्लैंड जा रहा था और आज सुबह उसने मुझे फोन करके बताया कि उसका चयन हो गया है. (अपने छात्रों को संदेश देते हुए) उदाहरण आपके सामने है, कैसे उसे इसी मैदान पर भारत के लिए खिलाड़ी बनने के लिए तैयार किया गया. मेरे लिए, आदर्श सचिन तेंदुलकर और गांगुली थे, लेकिन इन बच्चों के लिए, अभिमन्यु ईश्वरन उनका आदर्श है,”
बता दें कि ईश्वरन ऑस्ट्रेलिया में 3-1 से हारने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) सीरीज के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. उन्होंने 101 प्रथम श्रेणी मैचों में 48.87 की औसत से 7674 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 233 है. वह इंडिया ए टीम के नियमित सदस्य रहे हैं और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 30 मई से 2 जून तक कैंटरबरी में और 6-9 जून तक नॉर्थम्पटन में होने वाले दो वार्म-अप मैचों के लिए टीम की कप्तानी करेंगे.
Contact: satyam.sengar@nw18.com भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomecricketटीम इंडिया में शिष्य के सेलेक्शन से कोच खुश, बोले- रोहित और विराट की…
Source link