
नई दिल्ली. भारतीय टीम का ऐलान हो गया है जो जून में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगी. अजीत अगरकर ने अपना वादा पूरा कर लिया है. जिस खिलाड़ी के बारे में उन्होंने कहा था कि टीम में जगह बनने पर वह उसे जरूर चुनेंगे. वह खिलाड़ी अब टीम में आ चुका है. हम बात कर रहे करुण नायर के बारे में. जिसको लेकर अजीत अगरकर ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कहा था कि वह जगह बनने पर नायर को टीम में जरूर चुनेंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम सेलेक्शन के समय अजीत अगरकर ने कहा था कि विदर्भ के बल्लेबाज के प्रदर्शन ने उन्हें ध्यान आकर्षित किया, लेकिन फिलहाल टीम में उनके लिए जगह बनाना मुश्किल था. उन्होंने कहा था कि “हमने करुण नायर के बारे में चर्चा की. 750 से अधिक का औसत विशेष है, लेकिन हम 15 सदस्यीय टीम में सभी को फिट नहीं कर सकते. लेकिन इस टीम में सभी को फिट करना मुश्किल है. लेकिन टीम में उनकी जगह बनेगी तो हम उन्हें जरूर लेंगे.”
ओपनिंग से लेकर बुमराह की चोट…. शुभमन गिल के सामने 5 बड़े चैलेंज, कैसे निपटेगा भारत का नया कप्तान?
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. उनके महत्वपूर्ण पारियों की बात करें तो विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में 44 गेंदों में 88 रन की पारी खेलकर उन्होंने विदर्भ को फाइनल में पहुंचाया. उसी टूर्नामेंट में उन्होंने राजस्थान के खिलाफ नाबाद 122, उत्तर प्रदेश के खिलाफ 112, चंडीगढ़ के खिलाफ नाबाद 163, छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद 44 और जम्मू और कश्मीर के खिलाफ नाबाद 112 रन बनाए थे.
नायर ने नवंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. अपने तीसरे ही टेस्ट में उन्होंने नाबाद 303* रन बनाए और वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट में तिहरा शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गए थे. इस सीरीज के बाद से उन्हें टीम इंडिया में फिर मौका नहीं मिला.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम- शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.