
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली यात्रियों की प्रमुख ट्रेनों पर एक बार फिर ब्रेक लग गया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बिलासपुर मंडल के झलवारा स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 1 से 8 जून तक 18 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है. ये ट्रेनें मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली जैसे राज्यों में यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों की दिनचर्या पर असर डालेंगी.
1 से 8 जून तक बंद रहेंगी कई बड़ी गाड़ियांइस रद्दीकरण में भोपाल-बिलासपुर, अम्बिकापुर-जबलपुर, लखनऊ-रायपुर, दुर्ग-अजमेर और दुर्ग-नवतनवा जैसी ट्रेनें शामिल हैं. दैनिक यात्रियों और लंबी दूरी के सफर पर निकलने वालों को अब यात्रा की योजना बनाने से पहले दो बार सोचना पड़ेगा.
कोई वैकल्पिक सुविधा नहीं, सिर्फ ‘खेद’ से काम चला रही रेलवेरेलवे ने ट्रेनों को रद्द करने की सूचना तो जारी की है, लेकिन यात्रियों के लिए कोई ठोस वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है. यात्रियों को सिर्फ NTES ऐप या 139 हेल्पलाइन से जानकारी लेने की सलाह दी गई है, जबकि वास्तविक समस्या का हल कहीं नहीं दिख रहा.
यात्री संघों में गुस्सा, प्रशासन पर भेदभाव का आरोपदैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष अश्वनी शुक्ला ने कहा कि रेलवे केवल प्रीमियम ट्रेनों और मालगाड़ियों को प्राथमिकता दे रहा है, जबकि आम यात्रियों की लोकल और पैसेंजर ट्रेनों को बार-बार रद्द किया जा रहा है. इससे आमजन में नाराजगी बढ़ रही है.
झलवारा स्टेशन पर इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्य के चलते बड़ा फेरबदलरेलवे का कहना है कि यह नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य IRCON द्वारा कटनी ग्रेड सेपरेटर लाइन और सिंगरौली टाई लाइन के कनेक्शन के लिए किया जा रहा है. यह कार्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है, लेकिन बिना वैकल्पिक प्रबंध के इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.
कुछ गाड़ियां डायवर्ट होकर चलेंगीहालांकि बरौनी-गोंदिया (15231) और गोंदिया-बरौनी (15232) एक्सप्रेस को जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट के वैकल्पिक मार्ग से चलाया जाएगा, लेकिन इसकी सूचना भी सीमित स्तर पर दी गई है, जिससे यात्रियों को भ्रम की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है.
यात्रियों को सतर्क रहने की सलाहयात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले NTES ऐप या रेलवे के 139 नंबर पर कॉल करके अपनी ट्रेन की पुष्टि कर लें. यह असुविधा का समय है, लेकिन अलर्ट रहकर ही नुकसान से बचा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Ambikapur Top School: अंबिकापुर के इन स्कूलों में करवा दिया बच्चे का एडमिशन तो संवर जाएगा भविष्य, नोट करें डिटेल्स