
Last Updated:May 25, 2025, 18:43 ISTMantra Jap: भगवान का नाम लेना एक आध्यात्मिक प्रक्रिया है जिससे मन और आत्मा को शांति मिलती है. स्नान, भोजन, यात्रा, खाना बनाते, सोने और काम करते समय भगवान का नाम लेना लाभकारी होता है.जानिए, भगवान का नाम कब-कब लेना चाहिए? (Canva)हाइलाइट्सस्नान करते समय भगवान का नाम लें, घर तीर्थस्नान हो जाता है.भोजन से पहले भगवान का नाम लें, भोजन प्रसाद बन जाता है.सोने से पहले भगवान का नाम लें, नींद ध्याननिद्रा बन जाती है.Mantra Jap: भगवान का नाम लेना या जप करना एक बेहतरीन आध्यात्मिक प्रक्रिया है. ऐसा करने से साधक का मन और आत्मा को शांति मिलती है. साथ ही घर में सकारात्मक आती है. इसलिए भगवान का नाम लेना बेहद जरूरी हो जाता है. हालांकि, कई ऐसे भी लोग हैं जो कहते हैं कि हम भगवान की पूजा तो करते हैं लेकिन फल नहीं मिलता है. इसके पीछे भगवान का नाम सही समय पर न लेना भी हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि आप दिन में कुछ खास समय पर भगवान का नाम जरूर लें. अब सवाल है कि आखिर भगवान का नाम किन कामों को करने से पहले भगवान का नाम लें. भगवान का नाम लेने से क्या होगा? भगवान का नाम कब-कब लेना चाहिए? उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री ने News18 को बताया स्नान से लेकर सोने तक भगवान का नाम लेने के लाभ-
भगवान का नाम कब-कब लेना चाहिए ?
स्नान करते समय: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, स्नान करते समय भगवान का नाम जरूर लेना चाहिए. ऐसा करने से आपका घर तीर्थस्नान हो जाता है.
भोजन करते समय: हर साधक को भोजन करने से पहले भगवान का नाम जरूर लेना चाहिए. ऐसा करने से आप जो भोजन कर रहे हैं वह प्रसाद बन जाता है.
आते-जाते समय: कहीं आते-जाते समय भी भगवान का नाम लेना नहीं भूलना चाहिए. कहते हैं कि, चलते समय भगवान का नाम लेने से वह तीर्थयात्रा कहलाती है.
खाना बनाते समय: ग्रहणियों को खाना बनाने से समय भगवान का नाम जरूर लेना चाहिए. ऐसा करने से वह जो भी बनाएंगी वह महाप्रसाद हो जाता है.
सोने से पहले: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, हर व्यक्ति को सोने से पहले भी भगवान का नाम जरूर लेना चाहिए. ऐसा करने वालों की नींद ध्याननिद्रा बन जाती है.
काम करते समय: हर व्यक्ति को कोई भी काम करने से पहले भगवान का नाम जरूर लेना चाहिए. कहा जाता है कि, इस समय भगवान का नाम लेने से वह कर्म भक्ति कहलाती है.
homedharm7 कामों को करने से पहले जरूर लें भगवान का नाम, बल-बुद्धि और विद्या मिलेगी डबल!
Source link