
25 लाख की नौकरी ठगी: फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर पति-पत्नी ने उड़ाए लाखों, बिलासपुर से गिरफ्तार”
जशपुरनगर।
शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विजय आशिकर और उसकी पत्नी रंजना आशिकर पर कुल ₹25,25,399 की धोखाधड़ी का आरोप है। इन्होंने मुडपार निवासी अच्छे कुमार आशिकर सहित अन्य लोगों से यह रकम ली थी, और फर्जी नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए थे।
इस गंभीर मामले की रिपोर्ट पर दिनांक 04.01.2025 को अपराध क्रमांक 05/25 धारा 420, 467, 468, 201, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
👉 तेज कार्रवाई:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और SDOP चांपा श्री यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में शिवरीनारायण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को बिलासपुर से गिरफ्तार किया।
👉 ठगी की कहानी:
पूछताछ में आरोपी विजय ने बताया कि ठगी की रकम को उसने और उसकी पत्नी ने पिछले दो वर्षों में घर बनवाने और निजी खर्चों में उपयोग किया। आरोपी अपने लैपटॉप से फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र तैयार करता था और उसे ईमेल के जरिए पीड़ितों को भेजता था।
👉 साक्ष्य बरामद:
जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पर्याप्त सबूत मिलने पर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
👉 पुलिस टीम का योगदान:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा, सउनि नरेंद्र शुक्ला, प्रआर. विजय निराला, महिला आरक्षक सरिता लहरे की भूमिका सराहनीय रही।