
जशपुरनगर।
दिनांक 11 अप्रैल 2025 को दुष्कर्म के गंभीर मामले में आरोपी नेलसन खाखा (पिता: पात्रिक खाखा) और डिक्सन खाखा (पिता: ख्रिस्तोफर खाखा) को जिला जेल जशपुर से कुनकुरी न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया था। आरोपियों को आरक्षक क्रमांक 721 दिलीप बैरागी और आरक्षक क्रमांक 110 विपिन तिग्गा द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
न्यायालय में सुनवाई के बाद जब दोनों आरोपियों को लॉकअप ले जाया जा रहा था, तभी पुलिस अभिरक्षा में भारी चूक हुई। पुलिस की सतर्कता की कमी का फायदा उठाते हुए दोनों आरोपी धक्का देकर मौके से फरार हो गए।
➡️ इस गंभीर लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने दोनों आरक्षकों को तत्काल निलंबित कर दिया है। उन्हें रक्षित केंद्र जशपुर से संबद्ध किया गया है और नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।
➡️ साथ ही, घटना की प्राथमिक जांच की जिम्मेदारी एसडीओपी जशपुर श्री चंद्रशेखर परमा को सौंपी गई है, जो पूरे मामले की बारीकी से जांच करेंगे।
इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है, और फरार आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया जा सकता है।