
Last Updated:April 29, 2025, 16:17 ISTआईटीआई रामपुर में रहने वाली विमला के घर में आपको गजब का नजारा देखने को मिलेगा. दो बेटे, एक बेटी और एक पोती वाले इस परिवार में 20 से ज्यादा सदस्य रहते हैं और साथ में विमला की प्यारी बिल्लियां रहती हैं. इन बिल्लि…और पढ़ेंX
विमलाहाइलाइट्सविमला के घर में 20 से ज्यादा बिल्लियां रहती हैं.विमला को कोरबा में ‘बिल्ली वाली विमला’ के नाम से जाना जाता है.विमला का बिल्लियों के प्रति अटूट प्रेम कोरबा में चर्चा का विषय है.कोरबा:- कोरबा में एक महिला इन दिनों खासी चर्चा में है और वजह है उनका बिल्लियों के प्रति अटूट प्रेम. जहां अक्सर बिल्ली को अपशकुन से जोड़कर देखा जाता है, वहीं विमला ने 20 से ज्यादा बिल्लियों को अपने परिवार का हिस्सा बना लिया है. उनकी ये अनोखी प्रेम कहानी कोरबा के लोगों को खूब भा रही है.
आईटीआई रामपुर में रहने वाली विमला के घर में आपको गजब का नजारा देखने को मिलेगा. दो बेटे, एक बेटी और एक पोती वाले इस परिवार में 20 से ज्यादा सदस्य रहते हैं और साथ में विमला की प्यारी बिल्लियां रहती हैं. इन बिल्लियों के साथ विमला का रिश्ता बेहद खास है. सुबह के नाश्ते से लेकर रात के खाने तक, हर चीज में ये बिल्लियां विमला के साथ होती हैं.
3 साल पहले की थी ये पहलविमला लोकल 18 को बताती हैं कि इस कहानी की शुरुआत 3 साल पहले हुई थी. उन्हें घर के बाहर एक जख्मी बिल्ली का बच्चा मिला. उन्होंने उसे घर ले जाकर इलाज करवाया और नाम दिया ‘बेबो’. बेबो पूरी तरह ठीक हो गई और परिवार का हिस्सा बन गई. इसके बाद तो मानो बिल्लियों का आना लगा ही रहा.
आज विमला के घर में काली, टुकटुक, पुसी, मैगी, लिली जैसी 20 से ज्यादा बिल्लियां उछलती-कूदती नजर आती हैं. खास बात ये है कि ये बिल्लियां अपने नाम से भी पहचान रखती हैं और जैसे ही विमला उनका नाम लेती हैं, वे दौड़कर उनके पास आ जाती हैं.
परिवार के सदस्य की तरह रहते हैं जानवरविमला का प्रेम सिर्फ बिल्लियों तक ही सीमित नहीं है, उनके घर में गिलहरी, लव बर्ड और डॉग भी परिवार के सदस्य की तरह रहते हैं. विमला कहती हैं कि लोग बिल्लियों को लेकर तरह-तरह की बातें करते हैं,.लेकिन ये बिल्लियां उनके लिए बेहद भाग्यशाली साबित हुई हैं. वे बताती हैं कि बिल्लियों की देखभाल करना अन्य पालतू जानवरों की तुलना में आसान है और डॉग पालने की तुलना में खर्च भी कम आता है.
इस नाम से चर्चितसबसे दिलचस्प बात ये है कि ये बिल्लियां अपनी ‘मां’ विमला की बात मानती हैं. विमला के इस अनोखे शौक ने उन्हें इलाके में मशहूर कर दिया है. अब तो कोरबा में लोग उन्हें ‘बिल्ली वाली विमला’ के नाम से जानने लगे हैं. विमला और उनकी बिल्लियों की ये कहानी यह साबित करती है कि प्यार और स्नेह की कोई सीमा नहीं होती और सच्चे दिल से की गई सेवा हमेशा फलदायी होती है.
Location :Korba,ChhattisgarhFirst Published :April 29, 2025, 16:17 ISThomechhattisgarhये हैं कोरबा की ‘बिल्ली वाली’ विमला, 20 से ज्यादा बिल्लियों के साथ जीती जिंदगी
Source link