
Last Updated:April 30, 2025, 08:01 ISTराजस्थान रॉयल्स को अपना अगला मुकाबला गुरुवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है.RR टीम के रेगुलर कैप्टन संजू सैमसन की वापसी तय मानी जा रही है ऐसे में हर किसी के जेहन में ये बड़ा सवाल है कि क्या यशस्वी जायसवाल औ…और पढ़ेंसंजू सैमसन की वापसी के बाद क्या टूट जाएगी वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ?हाइलाइट्ससंजू सैमसन नंबर 3 पर खेल सकते हैं.जायसवाल और सूर्यवंशी ओपनिंग जारी रखेंगे.सैमसन ने नंबर 3 पर 3035 रन बनाए हैं.नई दिल्ली. जिसको जब मौका मिले उसे पूरी तरह से भुना लेना चाहिए खास तौर पर क्रिकेट खेल में तो चांस चूकने की गुंजाइश ना के बराबर है. दिक्कत तब आती है जब जिस खिलाड़ी को रिप्लेस किया गया हो वो कप्तान हो और उसकी जगह खेले खिलाड़ी ने ऐसा प्रदर्शन कर दिया हो जिसकी वजह से आप उनको उस जगह से हिला नहीं सकते.
ये एक ऐसी परेशानी है जिसका इलाज किसी के पास नहीं है यानि कप्तान को ही तय करना है कि वो टीम हित में फैसला ले. ये दिक्कत तब और बढ़ जाती है जब जगह बल्लेबाजी का क्रम कप्तान का हो और उस जगह पर वो अच्छा प्रदर्शन करके आ रहा हो .तब कप्तान को अपने बारें में सोचना छोड़कर ये देखना पड़ता है कि उस नंबर पर कौन ज्यादा बेहतर योगदान दे सकता है.
संजू सैमसन आएंगे तो किसको ओपेन कराएंगे ?
संजू टीम के लीडर हैं और उन्हें बाहर रखना कोई विकल्प नहीं है, और सूर्यवंशी ने भी दिखाया है कि उन्हें टीम में होना चाहिए. जहां तक जायसवाल की बात है, तो वे आईपीएल 2025 में आरआर के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं; तीनों ही बिना किसी संदेह के खेलते हैं. इसलिए यह केवल बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया जा सकता है.हालांकि इसका कोई स्पष्ट जवाब या तर्क नहीं है, लेकिन ऐसा लगता है कि यह केवल सैमसन ही हो सकते हैं. सबसे पहले, तीनों बल्लेबाजों में से, वह अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें उस स्थिति में बल्लेबाजी करने का अनुभव है. वह वहां भी काफी सफल रहे हैं. और फिर, अगर कोई उन सभी के मौजूदा फॉर्म को देखता है, तो यशस्वी और सूर्यवंशी ओपनिंग जारी रखने के हकदार हैं. तो ऐसे में संजू नंबर तीन पर केलते नजर आएं तो चौंकिएगा मत
नंबर तीन पर संजू का रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन मुंबई मैच से पहले एक ऐसी परेशानी में हैं जिससे वो बहुत खुश होंगे और वो खुद को डिमोट करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. संजू ने वाले भी नंबर तीन पर कमाल की बल्लेबाजी की है और जब बटलर और जायसवाल पिछले दो सीजन में RR के लिए ओपेन कर रहे थे तो संजू ने पूरे सीजन नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी की है. संजू ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 92 पारियों में 38 की औसत से 3035 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 20 अर्द्धशतक शामिल हैं. इस रिकॉर्ड को देखने और ओपनिंग में दोनों बल्लेबाजों के प्रदर्शन का विशलेषण करने के बाद ये अब साफ हो गया है कि कप्तान को ही कुर्बानी देनी पड़ेगी और मुंबई के खिलाफ यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ही पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 30, 2025, 08:01 ISThomecricketIPL 2025: संजू की वापसी पर कौन देगा कुर्बानी, वैभव सूर्यवंशी खेले बतौर ओपनर
Source link