
Last Updated:April 30, 2025, 09:45 ISTMor Bijli Mobile App: बिलासपुर में स्मार्ट मीटर लगाने का सिलसिला शुरू हो चुका है और अब तक एक लगाए चुके हैं. वहीं चार लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं उपभोक्ता अब के जरिए बिजली उपभोग की पूरी जान…और पढ़ेंX
स्मार्ट मीटर लगाने से उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा.
title=स्मार्ट मीटर लगाने से उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा. />
स्मार्ट मीटर लगाने से उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा.हाइलाइट्सबिलासपुर में 4 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य.’मोर बिजली’ एप से बिजली खपत की जानकारी मिलेगी.पिछले दो वर्षों का बिजली खपत डेटा भी देख सकते हैं.बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बिजली उपभोक्ताओं को अब पारंपरिक मीटर की जगह स्मार्ट मीटर की सुविधा मिलने जा रही है. बिजली विभाग ने इसकी शुरुआत कर दी है और इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को पारदर्शी और सटीक बिलिंग, साथ ही बेहतर सेवा उपलब्ध कराना है. इस नई व्यवस्था से न केवल उपभोक्ताओं को उनके बिजली उपभोग की विस्तृत जानकारी मिलेगी, बल्कि उन्हें अपनी शिकायत दर्ज कराने और उसका समाधान पाने में भी सुविधा होगी.
मोर बिजली एप पर मिलेगी सारी जानकारी
बिजली विभाग द्वारा बिलासपुर जिले में कुल 4 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है. अब तक करीब 1 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं और यह प्रक्रिया लगातार जारी है. अधीक्षण यंत्री सुरेश जांगड़े ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं को कई समस्याओं से राहत मिलेगी. वहीं उपभोक्ता अब ‘मोर बिजली’ मोबाइल एप के जरिए अपने बिजली उपभोग की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस एप से वे यह जान सकते हैं कि उन्होंने एक दिन में कितनी बिजली खर्च की और उस पर कितना शुल्क लगा.
पिछले दो वर्षों का भी मिलेगा रिकॉर्ड
‘मोर बिजली’ एप में उपभोक्ताओं को उनके पिछले दो वर्षों तक का बिजली खपत का डेटा भी देखने को मिलेगा. यह सुविधा उपभोक्ताओं को उनकी खपत की तुलना करने और बिजली बचत की दिशा में कदम उठाने में मदद करेगी. यदि उपभोक्ताओं को कोई समस्या आती है, तो वे ‘मोर बिजली’ एप के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. यदि एप के माध्यम से शिकायत दर्ज करना संभव नहीं हो, तो वे निजी कनिष्ठ यंत्री के कार्यालय जाकर भी शिकायत कर सकते हैं. इसके बाद विभाग द्वारा समस्या का समाधान किया जाएगा.
उपभोक्ता इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन कर सकते हैं. एक बार लॉगिन करने के बाद, उन्हें बिजली खपत से संबंधित सभी जानकारी उनके मोबाइल स्क्रीन पर दिखने लगेगी.
Location :Bilaspur,ChhattisgarhFirst Published :April 30, 2025, 09:45 ISThomechhattisgarhबिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़े काम का यह एप, जान लें मॉनिटरिंग का तरीका
Source link