
Last Updated:April 30, 2025, 09:34 ISTसाल 2017 में पिता की गोद में चढ़कर आईपीएल मैच में महेंद्र सिंह धोनी का समर्थन करने पहुंचे थे वैभव सूर्यवंशी. 14 साल की
उम्र में आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 बॉल म…और पढ़ेंवैभव सूर्यवंशी टी20 में सबसे कम उम्र में सेंचुरी जमाने वाले बल्लेबाज हाइलाइट्सपिता के साथ वैभव सूर्यवंशी की तस्वीर हुई वायरल14 साल की उम्र में आईपीएल में सबसे तेज शतक.वैभव ने 11 छक्के और 7 चौके लगाए.नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी खूंखार बल्लेबाजी से तबाही मचाने वाले बिहार के वैभव सूर्यवंशी की चर्चा इस वक्त पूरी दुनिया में हो रही है. महज 14 साल की उम्र में ना सिर्फ आईपीएल में चुने गए बल्कि ऐसा कीर्तिमान बनाया जिसने टूर्नामेंट का इतिहास बदल दिया. राजस्थान रॉयल्स की युवा प्रतिभा वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 35 बॉल में सेंचुरी जमाकर रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराया. वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. 2017 में पिता की गोद में चढ़कर जो बच्चा धोनी को देखने आया था वो आज उनके साथ मैच खेलने के लिए तैयार है.
वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ तूफानी सेंचुरी से कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. दुनियाभर में खेली जाने वाली टी20 लीग में कोई भी 14 साल की उम्र में सेंचुरी नहीं लगा पाया था. महेंद्र सिंह धोनी के बड़े वाले फैन वैभव की एक फोटो वायरल हो रही है. इसमें उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की जर्सी पहनी है. वो पिता की गोद में आईपीएल मैच देखने पहुंचे थे.
8 साल पुरानी तस्वीर हुई वायरल
आईपीएल 2025 में आतिशी शतक जमाने के बाद सोशल मीडिया पर वैभव सूर्यवंशी ट्रेंड करने लगे. उनकी तमाम वीडियो के साथ पिता की गोद में आईपीएल मैच देखने वाली तस्वीर भी सामने आई. उनकी यह तस्वीर तकरीबन 8 साल पुरानी है. साल 2017 जब धोनी पुणे की टीम के लिए खेल रहे थे तब वैभव सूर्यवंशी पिता की गोद में चढ़कर मैच देखने पहुंचे थे.
आईपीएल 2025 में मचाई तबाही
जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार के साथ तमाम क्रिकेट फैन के लिए खास बन गया. राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में 210 रन का पीछा करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने 11 छक्के और 7 चौके लगाते हुए 101 रन की पारी खेल डाली. 14 साल के ओपनर ने महज 17 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. इसके बाद गेंदबाजों कि पिटाई करते हुए 35 गेंदों पर अपना पहला आईपीएल शतक बना डाला. वैभव सूर्यवंशी ने चौके और छक्के से ही 94 रन बना डाले.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 30, 2025, 09:34 ISThomecricketइस बच्चे की मासूम शक्ल पर ना जाएं, दुनियाभर में हो रही बिहार के लाल की चर्चा
Source link