Last Updated:May 03, 2025, 02:31 ISTAaj ka Rashifal: आज सिंह राशि वालों के लिए दिन उत्साहवर्धक रहेगा. करियर में तरक्की, प्रेम जीवन में खुशहाली और शिक्षा में सफलता के संकेत हैं. हालांकि खर्च अधिक हो सकते हैं, सतर्क रहें. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेक…और पढ़ेंX
प्रतीकात्मकहाइलाइट्ससिंह राशि के जातकों का दिन मिला-जुला रहेगा.आर्थिक स्थिति में व्यय अधिक रहेगा.लव लाइफ में सुधार और स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.आज का सिंह राशिफल. प्रत्येक दिन किसी भी राशि पर प्रभाव उसके ग्रह, नक्षत्र, तिथि और योग के आधार पर पड़ता है. सिंह राशि का स्वामी सूर्य होता है. ऐसे में ऋषिकेश पंचांग के अनुसार आज सिंह राशि के जातकों के लिए दिन कैसा रहेगा, आइए जानते हैं पलामू के ज्योतिषाचार्य संकेत श्रवण से.
दिन की सामान्य स्थितिपलामू जिले के मेदिनीनगर, चर्च रोड स्थित ज्योतिषाचार्य संकेत श्रवण ने लोकल18 को बताया कि आज का दिन सिंह राशि वालों के लिए मिला-जुला रहेगा. मन प्रसन्न रहेगा और आत्मबल ऊंचा बना रहेगा. आज नई आकांक्षाओं का जन्म होगा और सफलता मिलने की संभावना है.
करियरकरियर की दृष्टि से आज का दिन सिंह राशि वालों के लिए लाभकारी रहेगा. अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. कर्म क्षेत्र में लाभ मिलेगा. अधीनस्थ कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त होगा. आज के दिन सफलता के योग बन रहे हैं.
आर्थिक स्थितिआर्थिक रूप से दिन अच्छा रहेगा, लेकिन चंद्रमा व्यय भाव में होने से आय की अपेक्षा खर्च अधिक हो सकता है. इसलिए खर्चों को लेकर सतर्क रहना आवश्यक होगा.
लव लाइफप्रेम जीवन के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा. जीवनसाथी के साथ किसी यात्रा पर जाना रिश्तों को मजबूत करेगा. दिन हंसी-खुशी और आनंदपूर्ण वातावरण में बीतेगा.
स्वास्थ्यस्वास्थ्य के लिहाज से दिन अच्छा रहेगा. ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे. दिनभर ताकत और आत्मविश्वास बना रहेगा. हालांकि सूर्यास्त के बाद मन थोड़ी थकावट और बोझिलता का अनुभव कर सकता है.
शिक्षाशिक्षा के क्षेत्र में भी दिन शुभ संकेत दे रहा है. परीक्षा में सफलता के योग हैं. आज मन एकाग्र रहेगा. इस स्थिति का लाभ उठाकर विज्ञान विषयों की पढ़ाई करना लाभकारी होगा.
Location :Palamu,Jharkhandhomeastroसिंह राशि को आज मिलेगी सफलता की कुंजी, मगर खर्चों पर न दिया ध्यान तो हो सकता..
Source link