Last Updated:May 13, 2025, 17:17 ISTरोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर फैंस को चौंकाया. रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा भी जल्द संन्यास ले सकते हैं. भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है.भारतीय क्रिकेट टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है. रोहित और विराट ने टेस्ट से लिया संन्यास हाइलाइट्सरोहित और विराट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया.जडेजा, रहाणे और पुजारा भी ले सकते हैं संन्यास .भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है.नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सबको चौंकाया तो उसके तुरंत बाद विराट कोहली ने फैंस को इस फॉर्मेट को अलविदा कहने की जानकारी देकर दिल तोड़ दिया. दोनों ही धुरंधर को उनके चाहने वाले इंग्लैंड दौरे पर अंग्रेज गेंदबाजों की पिटाई करते हुए देखना चाहते थे. ना तो रोहित शर्मा और ना ही विराट कोहली के इस तरह टेस्ट से संन्यास लेने की उम्मीद थी. वैसे अभी फैंस को कुछ और झटके लग सकते हैं. तीन बड़े नाम रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा अपने रिटायरमेंट की घोषणा अगले कुछ दिनों में कर सकते हैं.
इस वक्त भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है. ये कुछ वैसा ही वक्त है जैसा अनिल कुंबले, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर के वक्त क्रिकेट फैंस ने देखा था. इन तमान दिग्गजों ने एक एक करके क्रिकेट को अलविदा कहा और ऐसे ही एक युग का अंत सबने देखा. इन सबके जाने के बाद मोर्चा रोहित शर्मा और विराट कोहली ने थामा था और अब वो भी टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं. आर अश्विन ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अब उनके साथी रहे तीन खिलाड़ियों के भी अगले कुछ दिन में खेल के मैदान से विदाई लेने की उम्मीद की जा रही है.
तीन बड़े खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास
विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ ही टी20 विश्व कप 2024 को जीतने के बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. स्पिन गेंदबाजी में जड्डू के साथ जोड़ी बनाकर बल्लेबाजों का शिकार करने वाले आर अश्विन ने टीम से अंदर बाहर होने से थक कर संन्यास ले लिया. रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी टेस्ट टीम में जगह नहीं बन रही थी तो इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने भी टेस्ट का सफर खत्म करने की घोषणा कर दी. रवींद्र जडेजा के साथ भी ऐसा ही कुछ हो सकता है और वो भी टेस्ट को छोड़ दें तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए.
जडेजा तो फिलहाल एक्टिव हैं लेकिन फिर भी कोच गौतम गंभीर की युवा टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. ऐसे में टीम से बाहर हो चुके बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के लिए भला टीम के दरवाजे कहां खुलने वाले हैं. इन दोनों के लिए टीम में वापसी का सपना देखना बहुत मुश्किल है. ऐसे में उम्र और नई टीम को देखते हुए दोनों ही अपने इंटरनेशनल करियर को खत्म कर सकते हैं. अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने आखिरी बार 2023 में भारत के लिए कोई टेस्ट मैच खेला था.
Viplove Kumar15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomecricketऔर तीन बड़े खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास, भारतीय फैंस हो रहें झटके के लिए तैयार
Source link