
Last Updated:May 24, 2025, 01:21 ISTRaksha Bandhan: रक्षा बंधन का यह पर्व केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की गहराई से जुड़ा एक भावनात्मक रिश्ता है. इस दिन बहनों के हाथों से बंधा एक छोटा सा धागा, जीवनभर के रिश्ते की डोर बन जाता है. इसलि…और पढ़ेंकब मनाया जा रहा रक्षाबंधन?हाइलाइट्सरक्षाबंधन 2025 में 9 अगस्त को मनाया जाएगा.राखी बांधने का शुभ समय 9 अगस्त को सुबह 5:47 से दोपहर 1:24 बजे तक है.सौभाग्य और शोभन योग में राखी बांधना अत्यंत फलदायी माना गया है.Raksha Bandhan: रक्षा बंधन एक ऐसा त्यौहार है जो भाई-बहन के रिश्ते को और भी मजबूत करता है. यह सिर्फ धागा नहीं, बल्कि एक ऐसा बंधन होता है जो दोनों के बीच स्नेह, विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक बन जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र, सुरक्षा और खुशहाली की कामना करती हैं और भाई यह वादा करते हैं कि वे हर परिस्थिति में बहन का साथ देंगे. इस खास दिन पर हर किसी के मन में यह सवाल होता है कि राखी बांधने का सही समय क्या है और पूजा की विधि कैसे करनी चाहिए? इन सभी सवालों के जवाब जानिए भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
1. साल 2025 में कब रक्षा बंधन है?पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार रक्षाबंधन का पर्व इस साल 9 अगस्त 2025, शनिवार को मनाया जाएगा. यह दिन सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को आता है, जो हर साल रक्षा बंधन के दिन के रूप में मनाई जाती है.
यह भी पढ़ें – धन की देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए 41 दिन का यह उपाय बदल सकता है आपकी किस्मत!
2. कितने बजे राखी बांधने का है शुभ समय?पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 8 अगस्त 2025 को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से हो रही है और इसका समापन 9 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 24 मिनट पर होगा. राखी बांधने का सबसे उत्तम समय 9 अगस्त को सुबह 5:47 से दोपहर 1:24 बजे तक रहेगा. इस पूरे समय को शुभ माना गया है और इसमें कुल 7 घंटे 37 मिनट का समय उपलब्ध होगा जब आप राखी बांध सकते हैं.
इस तरह से राखी बांधे1. सबसे पहले पूजा की थाली तैयार करें जिसमें रखें – रोली, चावल, राखी, मिठाई और एक जलता हुआ दीपक.2. भाई को पूर्व दिशा की ओर बिठाएं.3. तिलक करें, अक्षत लगाएं और फिर दाहिनी कलाई पर राखी बांधें.4. आरती करें और मन से भाई की अच्छी सेहत, सफलता और लंबी उम्र की प्रार्थना करें.5. अंत में भाई को मिठाई खिलाएं और भाई बहन को उपहार दें.
यह भी पढ़ें – कामयाबी नहीं मिल रही? रोज़ की इन 9 आदतों से सभी ग्रह होंगे संतुलित, जीवन बदलेगा
इस साल के शुभ योगइस साल रक्षाबंधन पर सौभाग्य और शोभन जैसे शुभ योग बन रहे हैं, जो इसे और भी खास बनाते हैं. साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है, जिसे किसी भी मांगलिक काम के लिए सर्वोत्तम माना जाता है. इन योगों में राखी बांधना अत्यंत फलदायी माना गया है और इससे घर में सुख-शांति का वातावरण बना रहता है.
homedharmसौभाग्य योग में मनाएं रक्षाबंधन, जानें सही समय और कैसे बांधें राखी
Source link