
Last Updated:May 24, 2025, 12:06 ISTVastu Tips : अगर आप चाहते हैं कि आपका घर हमेशा खुशियों और सफलता से भरा रहे, तो बताए गए कुछ उपायों को जरूर अपनाएं. इन छोटे-छोटे कदमों से आपके घर में न केवल पॉजिटिव माहौल बनेगा, बल्कि मानसिक रूप से भी आपको सुकून …और पढ़ेंमुख्य द्वार से जुड़े वास्तु टिप्सहाइलाइट्समुख्य दरवाजे के दोनों ओर स्वास्तिक बनाएं.हनुमान मंदिर से लाया सिंदूर घर में रखें.घर के बाहर नेम प्लेट जरूर लगाएं.Vastu Tips : हर व्यक्ति चाहता है कि उसका घर सुख, शांति और समृद्धि से भरा हो. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि घर की सकारात्मकता केवल उसकी सजावट या स्थान से नहीं आती, बल्कि उस ऊर्जा से आती है जो वहां प्रवेश करती है और इस ऊर्जा का मुख्य रास्ता होता है घर का प्रवेश द्वार. यह वह जगह है जहां से बाहरी वातावरण की अच्छी या बुरी तरंगें घर के भीतर आती हैं. इस आर्टिकल में हम जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा कि कैसे कुछ सरल उपायों से आप अपने घर के मुख्य द्वार को एक सकारात्मक शक्ति केंद्र बना सकते हैं.
1. स्वास्तिक बनाएंघर के मुख्य दरवाजे के दोनों ओर स्वास्तिक बनाना एक बहुत पुराना और प्रभावशाली तरीका है. यह चिन्ह घर में सकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित करता है और नकारात्मकता को बाहर ही रोक देता है. इसे लाल रंग से बनाना ज्यादा प्रभावी माना गया है. यह सिर्फ धार्मिक प्रतीक नहीं बल्कि एक ऊर्जावान संकेत है, जो घर को बुरी शक्तियों से बचाता है.
यह भी पढ़ें – कामयाबी नहीं मिल रही? रोज़ की इन 9 आदतों से सभी ग्रह होंगे संतुलित, जीवन बदलेगा
2. हनुमान मंदिर से सिंदूर लायामंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर वहां चढ़ाया गया सिंदूर लाना बहुत शुभ माना जाता है. इस सिंदूर को एक लाल कपड़े में बांधकर गांठ लगा दें और इसे घर के भीतर किसी सुरक्षित स्थान पर रखें. चाहें तो इसे मुख्य दरवाजे के पास भी लटका सकते हैं. यह उपाय न केवल घर को नकारात्मक शक्तियों से बचाता है, बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक सुरक्षा भी देता है.
3. नेम प्लेट जरूर लगाएंकई घरों में केवल घर का नंबर ही लिखा होता है, लेकिन नाम नहीं. यह देखा गया है कि घर के बाहर नेम प्लेट लगाने से ऊर्जा का प्रवाह बेहतर होता है. यह आपके घर की पहचान बनाता है और मेहमानों को एक आत्मीयता का अहसास कराता है. अगर आपके घर का नंबर भी शुभ नहीं है, तब भी नाम की प्लेट लगाने से सकारात्मक असर होता है.
यह भी पढ़ें – धन की देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए 41 दिन का यह उपाय बदल सकता है आपकी किस्मत!
4. नज़र दोष से बचावघर के बाहर कुछ ऐसा जरूर टांगें जो नज़र से बचा सके. यह कोई छोटा सा काला धागा, नींबू-मिर्च, या अन्य पारंपरिक वस्तु हो सकती है जो बुरी दृष्टि को दूर रखे. यह खासकर तब जरूरी है जब घर में बार-बार मेहमान आते हैं या घर बहुत आकर्षक बना हुआ है. बाहर से आने वाली ऊर्जा अच्छी भी हो सकती है और नकारात्मक भी इसीलिए सुरक्षा जरूरी है.
homeastroघर के मुख्य दरवाजे को बनाएं समृद्धि का प्रवेश द्वार, जानिए स्वास्तिक
Source link