
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट के नए युग की शुरुआत हो चुका है. इंग्लैंड दौरे पर खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. इसके साथ ही ये भी साफ चुका है कि आगामी दौरे पर भारतीय टीम की अगुवाई कौन करेगा. हेड कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल के ऊपर भरोसा जताया है. गिल एक युवा और होनहार खिलाड़ी हैं. वह अंडर-19 और आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में अपनी कप्तानी की क्षमता दिखा चुके हैं. शायद यही वजह है कि बोर्ड ने उनके ऊपर भरोसा जताया है. उपकप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत के कंधों पर रखी गई है.तमिलनाडु की तरफ से घरेलू क्रिकेट में जलवा बिखरने वाले युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन को भी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. मौजूदा समय में वह आईपीएल में शिरकत कर रहे हैं. जहां उन्होंने अपने बेहतरीन खेल से हर किसी का दिल जीता है. 23 वर्षीय बल्लेबाज का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में भी सराहनीय रहा है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 29 मैच खेलते हुए 49 पारियों में 39.93 की औसत से 1957, लिस्ट ए क्रिकेट की 27 पारियों में 60.69 की औसत से 1396 और टी20 की 57 पारियों में 43.00 की औसत से 2150 रन बनाए हैं. अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर भी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में वापसी करने में कामयाब हुए हैं. हाल के दिनों में उनका प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा है. घरेलू क्रिकेट में उन्होंने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए अहम योगदान दिया है. 33 वर्षीय खिलाड़ी को पहली बार भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. वह पहले भी टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं. मगर 2017 के बाद से वह बाहर चल रहे थे. टीम इस प्रकार है
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.
Source link