
Vastu Tips for Shop: कई बार हम पूरे मन से मेहनत करते हैं, दुकान सजाते हैं, ग्राहकों से मीठे शब्दों में बात करते हैं, लेकिन फिर भी बिक्री नहीं होती. ऐसा लगता है जैसे दुकान में कोई रुकने ही नहीं चाहता. ऐसे में सवाल उठता है- आखिर कमी कहां है? अक्सर लोग सोचते हैं कि शायद माल अच्छा नहीं है या मार्केटिंग कमजोर है, लेकिन वास्तु शास्त्र कहता है कि कभी-कभी परेशानी हमारे आसपास की ऊर्जा में भी हो सकती है. जिस तरह घर का वास्तु हमारे जीवन पर असर डालता है, उसी तरह दुकान का वास्तु भी सीधे व्यापार को प्रभावित करता है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे वास्तु नियम जो आपकी दुकान को सकारात्मक ऊर्जा से भर सकते हैं और ग्राहकों की संख्या बढ़ा सकते हैं. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री अंशुल त्रिपाठी.
1. दुकान की दिशा का रखें खास ध्यानअगर आप नई दुकान लेने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले उसकी दिशा देखें. वास्तु के अनुसार दुकान का मुख उत्तर (North) या पूर्व (East) दिशा की ओर होना सबसे शुभ होता है. अगर आपकी दुकान किसी अन्य दिशा में है और स्थान बदलना संभव नहीं है, तो वास्तु के कुछ विशेष उपाय जैसे पीतल की वास्तु प्लेट या दर्पण लगाकर ऊर्जा का सुधार किया जा सकता है.
2. पूजा स्थान का सही चुनाव करेंदुकान के ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में छोटा सा पूजा स्थल बनाएं. वहां भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की प्रतिमा या तस्वीर रखें. हर सुबह दुकान खोलने से पहले कुछ मिनट वहां दीपक जलाकर प्रार्थना करें. इससे न सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ेगा बल्कि मानसिक शांति भी मिलेगी.
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: अगर चाहिए चैन की नींद तो करें वास्तु के ये आसान उपाय, रातभर करवटें बदलना हो जाएगा बंद
3. दुकान में साफ-सफाई बनाए रखेंसुबह-सुबह दुकान की अच्छे से सफाई करें. दुकान के सामने या आसपास कभी भी कूड़ा-कचरा न रखें. गंदगी नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है और ग्राहक अनजाने में ही दूर हो जाते हैं.
4. दुकान में लगाएं शुभ शीशादुकान के मुख्य द्वार पर या सामने की दीवार पर एक सुंदर और साफ शीशा लगाना शुभ माना जाता है. यह न केवल रोशनी को बढ़ाता है बल्कि दुकान में आने वाली ऊर्जा को दोगुना करता है.
5. बैठने की दिशा रखें सहीदुकानदार को हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठना चाहिए. इससे बात करने में आत्मविश्वास बढ़ता है और ग्राहकों पर सकारात्मक असर पड़ता है.
ये भी पढ़ें- Lucky Dreams: किस्मत बदलने और खुशहाली का संकेत होते हैं ये सपने, जानकर आप भी करेंगे दुआ मुझे भी दिखें
6. रंग और रोशनी का रखें ध्यानदुकान के रंग भी ग्राहकों की मनोदशा पर असर डालते हैं. वास्तु के अनुसार दुकान में नारंगी, पीला या हल्का हरा रंग उपयोग करना शुभ माना गया है. साथ ही दुकान में प्राकृतिक रोशनी का प्रवेश हो, यह भी जरूरी है.