
Last Updated:May 25, 2025, 13:23 ISTKarun Nair India Cricket Team: 33 साल के करुण नायर को अगले महीने इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम में चुना गया है, जिससे उन्हें आठ साल बाद अपने करियर को नया मोड़ देने का मौका मिलेगा.करुण नायर की भारतीय टेस्ट टीम में वापसीहाइलाइट्सकरुण नायर की 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था आखिरी टेस्टइंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने पर गदगद हैं करुण नायरनई दिल्ली: करुण नायर की आठ साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हो चुकी है. दिसंबर 2016 को चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 303 रन की नाबाद पारी के खेलने के बावजूद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. वापसी की सारी उम्मीदें खत्म नजर आ रही थी. हालात इतने विपरित थे कि करुण को सोशल मीडिया पर एक और मौका देने की अपील तक करनी पड़ी.
इसे कहते हैं कमबैकवो कहते हैं न कि साहसी का साथ तो किस्मत भी देती है. करुण नायर का भी वक्त बदला. उन्होंने अपनी घरेलू टीम बदली. कर्नाटक छोड़कर विदर्भ के लिए खेलना शुरू किया. 2024-25 सत्र में विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी जीती और नायर के बल्ले से नौ मैच में चार शतक समेत 863 रन बनाए. फिर बेंगलुरु के इस बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट में सात मैच में पांच शतकों की बदौलत 779 रन बनाए जिसमें उनका औसत 389.50 रहा. फिर भारतीय टीम में उनके चयन का मुद्दा देश भर में बहस का विषय बन गया था.
💬 “Shubman Gill is a terrific player, and our best wishes are with him.”
🗣️ Men’s Selection Committee Chairman Ajit Agarkar on Gill’s appointment as #TeamIndia Test captain#ENGvIND pic.twitter.com/xD4eKitPym
— BCCI (@BCCI) May 24, 2025