
Last Updated:May 25, 2025, 23:47 ISTWaterfall near Bilaspur: छत्तीसगढ़ में घूमने-फिरने की तमाम जगह हैं. गर्मी के मौसम में लोग ठंडी जगहों पर जाना खूब पसंद करते हैं. अगर आप बिलासपुर के आसपास झरनों की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. आज हम आप…और पढ़ें बिलासपुर से लगभग 45 किलोमीटर और कोटा से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह स्थल प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यहां का मुख्य आकर्षण है औरापानी जलप्रपात, जो करीब 100 से 150 फीट की ऊंचाई से गिरता है और चारों ओर घने जंगलों से घिरा हुआ है. जलप्रपात का मनमोहक नजारा और आसपास का हरा-भरा माहौल आपकी थकान को पल भर में दूर कर देगा. चंदानी वॉटरफॉल, बिलासपुर जिले के रतनपुर के आगे और बेलगहना के पास चंदानी गांव में स्थित एक शांत और खूबसूरत जलप्रपात है. घने जंगलों और पहाड़ियों के बीच बसा यह स्थान अपनी हरियाली, ठंडी हवा और झरने की मधुर ध्वनि से मन को सुकून देता है. बिलासपुर से करीब 55 किलोमीटर दूर यह झरना खासकर मानसून में और भी खूबसूरत दिखता है. प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. सिद्ध खोल जलप्रपात, बलौदा बाजार जिले में स्थित एक शांत और सुंदर प्राकृतिक स्थल है. यह झरना घने जंगलों और पहाड़ियों के बीच बहता है, जो मानसून में खासकर बेहद आकर्षक दिखाई देता है. यह जलप्रपात बलौदा बाजार से करीब 50 किलोमीटर और बिलासपुर से लगभग 90 किलोमीटर दूर स्थित है. ठंडा पानी, हरियाली और शांत माहौल इसे प्रकृति प्रेमियों के लिए एक आदर्श जगह बनाते हैं. बोईर पड़ाव खोंधरा वॉटरफॉल, बिलासपुर जिले की सीमा पर स्थित एक शांत और खूबसूरत जलप्रपात है. घने जंगलों और चट्टानों के बीच से गिरता यह झरना मानसून के मौसम में बेहद आकर्षक नजर आता है. बिलासपुर से करीब 60 किलोमीटर दूर, यह स्थान प्रकृति प्रेमियों और सुकून की तलाश में निकले यात्रियों के लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है. ठंडी फुहारें, हरियाली और झरने की कलकल, सबकुछ एक साथ महसूस करने के लिए खोंधरा वॉटरफॉल जरूर जाएं. कुटन जलप्रपात, छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के कसडोल के पास स्थित एक खूबसूरत प्राकृतिक स्थल है. हरियाली, पत्थरों के बीच गिरता झरना और शांत वातावरण इसे खास बनाते हैं. यह जलप्रपात कसडोल से करीब 15 किलोमीटर और बिलासपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर है. खासकर बरसात के मौसम में यहां का नजारा देखने लायक होता है. प्रकृति से जुड़ने और सुकून भरे पल बिताने के लिए कुटन वॉटरफॉल एक बेहतरीन जगह है.homechhattisgarhPHOTOS: बिलासपुर के करीब छिपे ये टॉप 5 वॉटरफॉल, इस मौसम में जरूर करें दीदार
Source link