
Last Updated:May 26, 2025, 00:11 ISTसीएसके से हार के बाद गुजरात टाइटंस को टॉप टू में रहने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. गुजरात की हार के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि इतनी बड़ी हार को पचा पाना उनके लिए मुश्किल है. गिल ने बताया कि उनकी टीम च…और पढ़ेंशुभमन गिल ने हार के बाद बताया कहां हुई चूक. हाइलाइट्सगुजरात टाइटंस की टॉप 2 में बने रहने की उम्मीद को झटका चेन्नई सुपरकिंग्स ने 83 रन से हराकर दिया गहरा जख्म कप्तान शुभमन गिल का हार के बाद छलका दर्द नई दिल्ली. शुभमन गिल चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ टीम की हार से बेहद निराश हैं. सीएसके ने गुजरात को हराकर उसकी शीर्ष दो में बने रहने की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया.गिल ने कहा कि उन्होंने पावरप्ले में 3 विकेट खोकर मैच गंवा दिया.चेन्नई सुपर किंग्स ने डेवोन कॉनवे और डेवाल्ड ब्रेविस के अर्धशतकों के बाद शानदार गेंदबाजी से गुजरात को 83 रन से शिकस्त दी जिसकी तालिका में शीर्ष दो में रहने की उम्मीदों को झटका लगा.गुजरात टाइटंस के नेट रन रेट पर इस हार से काफी असर पड़ा लेकिन वह फिर भी 14 मैच में 18 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर है. शीर्ष दो में जगह बनाने के लिए गुजरात की टीम उम्मीद करेगी कि अंतिम लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (17 अंक) की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स से हार जाए.
मुंबई इंडियंस (16 अंक) और पंजाब किंग्स (17 अंक) के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम तालिका में गुजरात टाइटंस से ऊपर पहुंच जाएगी. वहीं सीएसके पहली बार आईपीएल में तालिका में अंत में रहेगी. सीएसके से हार के बाद शुभमन गिल ने कहा, ‘हम कभी वापसी नहीं कर पाए. 230 रन का पीछा करना हमेशा मुश्किल लक्ष्य होता है. पहले से ही बाहर हो चुकी टीमों के पास खोने के लिए कुछ नहीं होता और वे पूरी ताकत से खेलते हैं. हम दबाव में शांत नहीं रह पाए और मुझे लगता है कि हम दबाव में आ गए.’
खुद को बूढ़ा महसूस हुआ… वैभव सूर्यवंशी ने धोनी के छूए पैर, माही ने हंसते हुए दिया रिएक्शन
वैभव सूर्यवंशी ने देखी 3224 करोड़ की फिल्म,बैंगलोर में कर रहे इंग्लैंड दौरे की तैयारी, यूं रख रहे खुद को तरोताजा
उन्होंने कहा, ‘बीच के ओवरों में रनों पर नियंत्रण रखना बहुत जरूरी है. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो यह चुनौतीपूर्ण होगा. पिछले दो मैचों में हम इसी कमी से जूझ रहे थे.’ ड्रेसिंग रूम के मूड के बारे में बात करते हुए गिल ने कहा कि हार को पचा पाना मुश्किल होगा. बकौल गिल,‘यह हमारे लिए बहुत बड़ी हार होगी. अब लड़के मोहाली में खेलने के लिए प्रेरित होंगे. मेरे लिए अच्छी बात है कि मैं अपने गृहनगर वापस जा रहा हूं. मैंने वहां बहुत क्रिकेट खेला है और यह वाकई रोमांचक होने वाला है.’
डेवोन कॉनवे (35 गेंद में 52 रन) और डेवाल्ड ब्रेविस (23 गेंद में 57 रन) ने विपरीत अंदाज में अर्धशतक जड़े जिससे सीएसके ने पांच विकेट पर 230 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.इस लक्ष्य के जवाब में गुजरात टाइटन्स की टीम 18.3 ओवर में 147 रन पर सिमट गई. गुजरात टाइटन्स के लिए केवल छह बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके जबकि साई सुदर्शन 41 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. शुभमन गिल को शनिवार को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. गुजरात के फॉर्म में चल रहे कप्तान गिल 13 रन बनाकर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी रहे. इसके बाद लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. टीम ने पावरप्ले में 35 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए थे.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटरकरीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ेंकरीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomecricketहमारे लिए बहुत बड़ी हार है… पचा पाना मुश्किल, कप्तान शुभमन गिल का बयान
Source link