
Last Updated:May 26, 2025, 07:25 ISTआईपीएल 2025 के दौरान विराट कोहली को अपने बेटे की तस्वीर दिखाते जहीर खानविराट कोहली को अपने बेटे की तस्वीर दिखाते जहीर खाननई दिल्ली: चंद रोज पहले आईपीएल 2025 के ही दौरान पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एक मैच होता है. उस मैच में आरसीबी से हारने के बाद पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा मैदान पर पूरी गर्मजोशी से विराट कोहली से मिलती हैं. दोनों के बीच लंबी-बातचीत होती है. तब विराट ने अपना फोन निकालकर प्रीति को कुछ दिखाया था. इस घटना के महीने भर बाद अब विराट कोहली के साथ जहीर खान ने भी ठीक यही किया है.
जहीर-विराट की मुलाकातदरअसल, 27 मई को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स इस आईपीएल का अपना आखिरी मैच खेलने उतरेगी. सामने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) है. मैच से पहले RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लखनऊ के मेंटॉर जहीर खान के साथ बातचीत करते देखा गया.
Simply ‘𝘈𝘸𝘸’ 😍 pic.twitter.com/I4sKfD5JPK
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 25, 2025