
Last Updated:May 26, 2025, 09:46 ISTSikandar Raza PSL: एक दिन पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने वाले सिकंदर रजा ने दो फ्लाइट बदलने के बाद रोड का रास्ता अख्तियार करते हुए पाकिस्तान में आमद की और लाहौर कलंदर्स के लिए PSL का फाइनल खेला.फाइनल में सिकंदर रजा की विस्फोटक पारीहाइलाइट्सलाहौर कलंदर्स तीसरी बार बनी पाकिस्तान सुपर लीग चैंपियनटॉस से ठीक 10 मिनट पहले इंग्लैड से ग्राउंड पहुंचे सिकंदर रजाPSL फाइनल में खेली सात गेंद में 22 रन की ताबड़तोड़ पारीनई दिल्ली: लाहौर कलंदर्स के स्टार प्लेयर सिकंदर रजा पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल खेलने के लिए इतने बेताब थे कि इंग्लैंड से दौड़ते-भागते टॉस से सिर्फ 10 मिनट पहले ही ग्राउंड पहुंचे. इतने थके होने के बावजूद खिताबी मुकाबले में उन्होंने अपनी टीम के लिए लाजवाब प्रदर्शन भी किया. सिर्फ सात गेंद में 22 रन की ताबड़तोड़ मैच विनिंग पारी खेली.
इंग्लैंड से फौरन पहुंचे पाकिस्तानसिकंदर रजा इतनी हड़बड़ी में पाकिस्तान पहुंचे कि आपको जानकर हैरानी होगी कि एक दिन पहले उन्होंने ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में 60 रन बनाए थे. इसके बाद पीएसएल का फाइनल खेलने के लिए उन्होंने बर्मिंघम में डिनर, दुबई में ब्रेकफास्ट और अबू धाबी में लंच किया. फाइनल से कुछ समय पहले पहुंचे रजा ने लाहौर को तीसरी बार चैपियन बनाने के बाद कहा कि वह जानते थे कि टीम को उनकी कितनी जरूरत है.
PSL 2025: लाहौर कलंदर्स तीसरी बार बनी पाकिस्तान सुपर लीग की चैंपियन, आखिरी ओवर में क्वेटा से जीता फाइनल
मैं थका नहीं था पूरी तरह तैयार थाबकौल सिकंदर रजा, ‘मैं थका हुआ था, लेकिन हर गेंद को मैदान के बाहर पहुंचाने के लिए तैयार था. मैं जीत से बहुत खुश हूं.’ लाहौर कलंदर्स को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 31 तो अंतिम छह गेंद में जीत के लिए 13 रन की दरकार थी. आखिरी ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर दो लगातार छक्का लगाते हुए सिकंदर रजा ने लाहौर कलंदर्स को छह विकेट से जीत दिला दी. सिकंदर रजा ने नाबाद 22 रन बनाए तो उनके जोड़ीदार श्रीलंका के कुसल परेरा ने 31 गेंद में 62 रन का योगदान दिया.
विराट के साथ जहीर खान ने वही किया, जो पहले कोहली खुद प्रीति जिंटा के साथ कर चुके हैं
पाकिस्तानी मूल के हैं सिकंदर रजाकभी पाकिस्तानी क्रिकेटर रहे जिम्बाब्वे के क्रिकेटर को अब खुद को जिम्बाब्वे का नागरिक कहने पर गर्व है।.पिछले दो दशकों से वे जिम्बाब्वे को ही अपना घर मान चुके हैं. इस ऑलराउंडर का जन्म सियालकोट में हुआ था, जो पाकिस्तान के उत्तर-पूर्व में स्थित है. सियालकोट में शुरुआती पढ़ाई, लिखाई के साथ टेप बॉल टेनिस क्रिकेट खेलते रजा का परिवार 2002 में जिम्बाब्वे जा बसा.
Anshul Talmaleफरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ेंफरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomecricket2 फ्लाइट बदली, खुद गाड़ी चलाई, PSL फाइनल टॉस से 10 मिनट पहले पहुंचा पाकिस्तान
Source link