
Last Updated:May 26, 2025, 10:50 ISTSarfaraz Khan dropped from test team : इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली टेस्ट टीम में चयनकर्ताओं ने सरफराज खान को जगह नहीं दी है. 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बैटर ने इंग्लैंड के खिलाफ ही टेस्ट डेब्यू कि…और पढ़ेंरोहित शर्मा की कप्तानी में सरफराज खान ने किया था टेस्ट डेब्यू.हाइलाइट्ससरफराज खान को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली.रोहित शर्मा ने सरफराज के पिता से बेटे का ध्यान रखने का वादा किया था.मुख्य चयनकर्ता ने करुण नायर को टीम में शामिल करने का कारण बताया.नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम कैसी होगी इसको लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा हुई. मीडिया और क्रिकेट के जानकार अपनी अपनी बेस्ट टीम चुन रहे थे और उधर मुंबई का एक खिलाड़ी अपनी फिटनेस को बेहतर करने में लगा था. सरफराज खान ने इंग्लैंड दौरे से पहले 10 किलो ग्राम वजन कम कर सबका ध्यान खींचा. हर किसी को यकीन था चयनकर्ता सरफराज को मौका देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिस खिलाड़ी को उसके लिए लड़ना था उसने तो खुद ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. रोहित शर्मा ने जो वादा सरफराज के पिता से किया था वो अधूरा रह गया.
घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बाद सरफराज खान को आखिरकार 15 फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका मिला. पहली ही पारी में धमाकेदार 62 रन की पारी खेल इस खिलाड़ी ने बताया कि क्यों उनको लेकर इतनी बातें की जा रही थी. जब वो रन आउट हुए तो तब टीम के कप्तान रोहित शर्मा हद से ज्यादा निराश नजर आए थे. उनको पता था ये लड़का डेब्यू पर शतक बनाने की क्षमता रखता था.
A journey that is all heart 🫶🥹
Hear from a proud father on a very memorable day for Sarfaraz Khan 🤗 – By @ameyatilak#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Imk7OTuSVM
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024