
Last Updated:May 26, 2025, 12:34 ISTIndia vs England Live Streaming: इंग्लैंड और भारत के बीच 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की मार्की सीरीज अब जियोस्टार पर भी उपलब्ध होगी.भारत VS इंग्लैंड, पांच टेस्ट मैच हाइलाइट्सजियोस्टार पर होगी टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंगइंग्लैंड दौरे के टीवी राइट्स सोनी के पास बरकरार20 जून से पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगा भारतनई दिल्ली: 20 जुलाई से शुरू हो रहे भारत के इंग्लैंड दौरा की लाइव स्ट्रीमिंग जियोस्टार पर होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जियोस्टार ने इंग्लैंड और भारत के बीच आगामी सीरीज के एक्सक्लूसिव डिजिटल अधिकार हासिल कर लिए हैं. फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
टीवी राइट्स सोनी के पास बरकरारदेश के प्रमुख स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्ट नेटवर्क ने सोनी एंटरटेनमेंट नेटवर्क या कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ डिजिटल डील पूरी कर ली है. पिछले एक महीने से नेटवर्क के बीच बातचीत चल रही है और माना जा रहा है कि पिछले 24 घंटों में समझौता हो गया है. सोनी ने मैचों की डिजिटल स्ट्रीमिंग के लिए सब-लाइसेंस देने पर सहमति जताई है, लेकिन सीरीज के लीनियर अधिकार अपने पास रखे हैं, जिन्हें अब सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दिखाया जाएगा.
ट्रक ड्राइवर के बेटे की इंडियन टीम में एंट्री, कनाडा छोड़ भारत को चुना, युवराज के चलते लेफ्ट हैंडर बना
एक महीने से भी लंबा दौराखबर लिखे जाने तक सोनी या जियो स्टार में से किसी भी पक्ष की ओर से तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई, लेकिन पता चला है कि इस बारे में बाद में घोषणा की जाएगी. इंग्लैंड में खेले जाने वाले अन्य चार टेस्ट मैच बर्मिंघम (2 जुलाई से), लॉर्ड्स (10 जुलाई से), मैनचेस्टर (23 जुलाई) और अंत में ओवल (31 जुलाई से) में होंगे.
धोनी के खिलाफ एक शब्द नहीं सुन पाए सुरेश रैना, LIVE शो में आकाश चोपड़ा से भिड़ गए
2026 तक के लिए हो गई डील?माना जा रहा है कि सोनी और जियो स्टार के बीच मौजूदा डील अगले साल की सफेद गेंद वाली सीरीज में भी लागू रहेगी. भारत को 2026 की गर्मियों में इंग्लैंड में तीन वनडे और पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं और जियोस्टार उन आठ मैचों का प्रसारण भी करेगा.
दो फ्लाइट बदली, खुद गाड़ी चलाई, टॉस से 10 मिनट पहले पहुंचा पाकिस्तान, PSL जीतने के लिए लगा दी जी-जान
सोनी के पास इंग्लैंड दौरे के राइट्ससोनी ने पिछले साल 2031 तक चलने वाले आठ साल के सौदे में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अधिकार हासिल किए, जिससे उसे भारत में इंग्लैंड की सभी क्रिकेट संपत्तियों के लिए विशेष प्रसारण अधिकार मिल गए. जियो, स्टार और सोनी के बीच मौजूदा व्यवस्था में, ईसीबी ने भी समझौते को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
Anshul Talmaleफरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ेंफरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomecricketइस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
Source link