
Aaj Ka Panchang 26 May 2025: आज सुहागन महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए वट सावित्री व्रत करेंगी और आज महादेव की पूजा करने का दिन भी है. आज ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है. साथ ही आज भरणी नक्षत्र, शोभन योग, शकुनि करण, पूर्व का दिशाशूल और वृषभ राशि का चंद्रमा है. वट सावित्री व्रत हिंदू धर्म का एक अत्यंत पुण्यदायी, श्रद्धा और नारी शक्ति का प्रतीक व्रत है. सुहागन महिलाएं आज के दिन अपने पति की दीर्घायु, अखंड सौभाग्य और पारिवारिक समृद्धि के लिए वट वृक्ष (बरगद के पेड़) की पूजा करती हैं. सावित्री-सत्यवान की अमर कथा इस व्रत का आधार है, जिसमें सावित्री ने अपने सतीत्व और दृढ़ संकल्प से यमराज से अपने पति के प्राण वापस ले लिए थे.
आज वट सावित्री व्रत के साथ देवों के देव महादेव की पूजा करने का भी विधान है. शिवजी के मस्तक पर चंद्रमा विराजमान हैं, इसलिए चंद्रमा और शिव दोनों का संबंध इस दिन को अत्यधिक शक्तिशाली बनाता है. चंद्रमा मन का कारक है, इसलिए सोमवार को ध्यान, जप, और शिव पूजन से मन शांत होता है. सोमवार के दिन व्रत रखकर भगवान शिवजी की पूजा करते हैं. शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं. उस जल में धतूरा, फूल, दूध और चावल आदि डालकर भोलेनाथ को अर्पित करते हैं. शिव मंत्र का जाप करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. कुंडली के दोष को दूर करने के लिए कुछ उपाय भी किए जा सकते हैं. पंचांग से जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, द्विपुष्कर योग, राहुकाल, दिशाशूल समय आदि.
आज का पंचांग, 26 मई 2025आज की तिथि- चतुर्दशी – 12:11 पी एम तक, फिर अमावस्या तिथिआज का नक्षत्र- भरणी – 08:23 ए एम तक, उसके बाद कृत्तिकाआज का करण- शकुनि – 12:11 पी एम तक, चतुष्पाद – 10:21 पी एम तकआज का योग- शोभन – 07:02 ए एम तक, उसके बाद अतिगण्ड – 02:55 ए एमआज का पक्ष- कृष्णआज का दिन- सोमवारचंद्र राशि- मेष उपरांत वृषभ
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समयसूर्योदय- 05:26 ए एमसूर्यास्त- 07:12 पी एमचन्द्रोदय- 05:07 ए एम, मई 27चन्द्रास्त- 06:36 पी एम
आज के शुभ योग और मुहूर्त 26 मई 2025ब्रह्म मुहूर्त: 04:04 ए एम से 04:45 ए एमअभिजीत मुहूर्त: 11:52 ए एम से 12:47 पी एमविजय मुहूर्त: 02:37 पी एम से 03:32 पी एमगोधूलि मुहूर्त: 07:10 पी एम से 07:31 पी एम
आज के अशुभ मुहूर्त 26 मई 2025दुष्टमुहूर्त: 12:45 पी एम से 01:40 ए एमकुलिक: 03:30 पी एम से 04:25 पी एम तककंटक: 08:10 ए एम से 04:25 पी एम तकराहु काल: 07:10 ए एम से 08:53 ए एमकालवेला/अर्द्धयाम: 10:00 ए एम से 10:55 पी एम तकयमघण्ट: 11:50 पी एम से 12:45 पी एमयमगण्ड: 10:36 ए एम से 12:19 पी एमगुलिक काल: 02:02 पी एम से 03:45 पी एमदिशाशूल- पूर्व