
मेष : स्वास्थ्य के लिहाज से आज दिन सावधान रहने वाला है. किसी पुराने रोग के उभरने से चिंता हो सकती है. जीवनसाथी के साथ सम्बन्ध अच्छे होंगे.पुराने किसी विवाद में आज शांति वार्ता संभव है. अतिविश्वास की बजह से धोखा भी मिल सकता है. पुराना बंद पड़ा व्यवसाय आज पुनः चालू हो सकता है.
वृषभ : परिवार और जीवनसाथी के साथ बिताए हुए पल आज आपको आनंद प्रदान करेंगे. व्यवसाय में आज धन लाभ का योग बन रहा है. किसी मित्र अथवा रिश्तेदार के माध्यम से निवेश करके नई डील हासिल कर सकते हैं. मित्रों और ऑफिस में सहकर्मियों का साथ और सहयोग मिलेगा.
मिथुन : किसी बड़ी दिन के लिए आज ऑफिस की तरफ से आपको यात्रा करनी पड़ सकती है. घर में सुख सुविधाओं से संबंधित वस्तुओं को खरीदने के लिए आज आपका धन खर्च होगा. सेहत में पहले से चली आ रही बीमारी से मुक्ति मिलेगी. किसी सामाजिक आयोजन का हिस्सा बनेंगे, जिससे मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी.
Dakshinavarti Shankh : यह सिर्फ शंख नहीं हमारी हर समस्या का समाधान भी है, वास्तु दोष,ऊपरी बाधा एवं बीमारियों से मिलती है मुक्ति
कर्क : आज व्यवसाय एवं नौकरी में बड़ा काम होने की उम्मीद है. प्रॉपर्टी, रियल एस्टेट और कृषि से संबंधित कार्य करने वाले लोगों के लिए मुनाफा मिल सकता है. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर होंगे. प्रेम संबंधों में सफलता प्राप्त होगी. किसी पुराने मित्र से अचानक मुलाकात हो सकती है.
सिंह : घर में किसी व्यक्ति की बीमारी पर धन खर्च होने की संभावना है. अचानक ही आपका मन किसी बात से व्याकुल हो उठेगा. किसी को पैसा उधार नहीं देना है अन्यथा संबंध खराब हो जाएंगे. परिवार में किसी मांगलिक आयोजन से दिन की अंत में खुशियां मिल सकती है.
कन्या : आज आपकी कार्य कुशलता से व्यवसाय में बड़ा लाभ होगा. किसी व्यक्ति से अचानक मुलाकात होने से आपको भविष्य में कार्य योजनाएं मिल सकती है. पत्नी एवं परिवार का साथ प्राप्त होगा. कंस्ट्रक्शन से संबंधित व्यवसाय में धन लाभ के योग हैं.प्रेम संबंधों में आज का दिन रोमांस भरा रहेगा.
तुला : ऑफिस में आज बस आपके ऊपर भरोसा दिखाते हुए कोई नया प्रोजेक्ट सौंप सकते हैं. पुराने किसी रोग की वजह से दिन अस्त व्यस्त रह सकता है. राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए दिन सफलता देने वाला है. संतान पक्ष की ओर से खुशखबरी मिलेगी.जिससे मन प्रफुल्लित होगा.
वृश्चिक : अचानक से व्यवसाय में ग्राहकों की भीड़ लगना शुरू होगी. मुनाफा बढ़ेगा आय के नए स्रोत मिलेंगे. जीवनसाथी के साथ घूमने का मौका मिलेगा जिससे आपका मन अच्छा होगा. परिवार के सहयोग से आज नवीन व्यवसाय शुरू करने का योग बन रहा है. प्रेमी प्रेमिकाओं का मेल मिलाप आज काफी अच्छा रहने वाला है.
Money Problem : धन की समस्या से बचने के लिए इन 12 बुरी आदतों को तुरंत छोड़ें,जीवन में नहीं रहेगा कोई कष्ट
धनु : शारीरिक समस्या आपको परेशान कर सकती है. आपका अच्छा खासा धन इलाज में खर्च हो सकता है. अचानक बढ़ा हुआ वर्कलोड आपको मानसिक रूप से परेशान कर सकता है. जॉब में अचानक से कार्यक्षेत्र में बदलाव से आपको दिक्कत हो सकती है.दिन के अंत में अचानक कहीं से रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है.
मकर : आज आपको कौशल और कला का प्रदर्शन करने का मौका मिल सकता है.आपके लिये आज धनलाभ का योग है. व्यवसाय में अचानक ग्राहकों की भीड़ से मन प्रफुल्लित रहेगा. पत्नि का स्वास्थ्य अचानक से खराब हो सकता है. वाहन आदि ध्यान से चलाएं. चोट एवं दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
कुंभ : घर एवं ऑफिस के वरिष्ठ सदस्यों के साथ सलाह मशविरा से आज आपको सफलता प्राप्त होगी.ऑफिस में आज प्रमोशन मिलने के योग हैं. घर में मांगलिक आयोजन का हिस्सा बनेंगे. आज किसी सामाजिक आयोजन का हिस्सा बनेंगे. मान, सम्मान, पद, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
मीन : पूर्व से चली आ रही बीमारी में लाभ होगा. आमदनी बढ़ेगी, अचानक से फसा हुआ धन मिलने की संभावना है. पिता या ससुर के साथ मतभेद हो सकते हैं. जीवन में आगे बढ़ने और वित्तीय योजनाओं पर काम करने का सतत प्रयास जारी रहेगा.