
देवघर: प्रत्येक दिन किसी भी राशि पर प्रभाव उसके ग्रह नक्षत्र, तिथि, योग के हिसाब से ही पड़ता है. वहीं, कन्या राशि की बात करें तो कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह होते हैं. ऋषिकेश पंचांग के अनुसार आज का दिन ज्येष्ठ माह कृष्ण पक्ष द्वादशी उपरांत त्रयोंदशी तिथि है. आज रेवती और अश्विनी नक्षत्र भी है. आज आयुष्मान और सौभाग्य योग भी रहने वाला है. इसके साथ ही आज मीन उपरांत मेष राशि में संचार करने वाला है. इस हिसाब से कन्या राशि वालों का दिन कैसा रहेगा. आइये देवघर के ज्योतिषाचार्य से भी जानते हैं.
बॉस करेंगे कामों की तारीफ
करियर के दृश्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि वालो के लिये शुभ रहने वाला है. आज जो भी आपके पुराने अटके हुए कार्य हैं. वह सभी आज पूर्ण होंगे. बॉस आपके कामों की तारीफ करेंगे. हालांकि कार्य सिलसिले से आज ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ सकती है. अगर आप नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो आज का दिन सकारात्मक परिणाम का रहने वाला है.
वहीं, आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है. व्यापार में सफलता हासिल होने की संभावना है. पुराना किया गया धन नीवेश आज का दिन वह मुनाफा दिलाएगा. किसी को दिया हुआ उधार पैसा आज वापस मिल सकता है. आज का दिन बैंक बैलेंस बढ़ाने से सफलता मिलेगी.
परिवार में रहेगा खुशी का माहौल
इसके अलावा पारिवारिक दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि के जातक के लिए शुभ रहने वाला है. आज आप घर में कोई मांगलिक कार्य की योजना बना सकते हैं. आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. साथ ही माता-पिता के साथ समय बिताने की कोशिश करें. इससे भी परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा.
जीवनसाथी के साथ समाप्त होंगे सारे विवाद
वहीं, लव दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए शुभ रहने वाला है. जीवनसाथी के साथ जो भी वाद विवाद हैं. वह सभी आज समाप्त हो जाएंगे. जीवनसाथी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बताने की कोशिश करें. आपके और पार्टनर के बीच के रिश्ते घर वालों को पता चल सकता है. इस रिश्ते को घर वाले की सहमति से वैवाहिक रिश्ते में तब्दील कर सकते हैं.
सेहत को लेकर रहें सजग
जबकि स्वास्थ दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि के जातकों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. आज आप सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार इत्यादि की चपेट में आ सकते हैं. आज के दिन सेहत के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है. नहीं तो भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.