
Last Updated:May 26, 2025, 06:26 ISTAaj Ki Kanya Rashi: कन्या राशि के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा. करियर में अतिरिक्त बोझ परेशान कर सकता है. आर्थिक दृष्टिकोण से खरीदारी से बचें. पारिवारिक और लव जीवन में सोच-समझकर बोलें. स्वास्थ्य पर ध्यान दें.X
कन्या राशि के बारे मे बताते देवघर के ज्योतिषाचार्यहाइलाइट्सकरियर में अतिरिक्त बोझ परेशान कर सकता है.खरीदारी से बचें, आर्थिक स्थिति मिली-जुली रहेगी.स्वास्थ्य पर ध्यान दें, पुरानी बीमारी कष्ट दे सकती है.देवघर: प्रत्येक दिन किसी भी राशि पर प्रभाव उसके ग्रह नक्षत्र, तिथि, योग के हिसाब से ही पड़ता है. वहीं, कन्या राशि की बात करें तो कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह होते हैं. ऋषिकेश पंचांग के अनुसार आज का दिन ज्येष्ठ माह कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी उपरांत चतुर्दशी तिथि है. आज अश्विनी और भरणी नक्षत्र भी है. आज सौभाग्य और शोभन योग भी रहने वाला है. इसके साथ ही मेष राशि में संचार करने वाला दिन है. इस हिसाब कन्या राशि वालों का दिन कैसा रहेगा? आइये देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं.
करियर के दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि के जातकों के लिए मिला जुला होने वाला है. नौकरी पेशा वालों के लिए लोगों के कार्य का अतिरिक्त बोझ मन को परेशान कर सकता है. आज काम पर फोकस ना होने की वजह से कोई महत्वपूर्ण कार्य अटक सकता है. आप आज किसी भी गलत फहमी का शिकार हो सकते हैं.
आज खरीदारी से बचें
आर्थिक दृश्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि वालों के लिए मिला जुला रहने वाला है. आज का दिन आवेग मे आकर कोई भी खरीददारी करने से बचें. व्यापार मे भी धन निवेश करने से पहले सोच विचार अवश्य कर लें. विशेषकर आज का दिन किसी को भी उधार ना दें. आज आपका पैसा डूब सकता है.
वहीं, पारिवारिक दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. परिवार के मामलों में आपके परिजनों से कोई भी बात सोच समझ कर बोलनी होगी. वरना आपका कोई बात परिवार की किसी सदस्य को दुख पहुंचा सकता है.
पार्टनर का करें सम्मान
इसके अलावा लव दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. पार्टनर का सम्मान करें. उनकी भावनाओ को समझने की कोशिश करें. इससे रिश्ते और भी मजबूत होंगे, लेकिन वैवाहिक जीवन थोड़ा कष्टकारी हो सकता है.
वहीं, स्वास्थ दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. कोई पुरानी बीमारी आपको दोबारा कष्ट पहुंचा सकती है. मानसिक तनाव भी उत्पन्न हो सकता है. गर्भवती महिलाओं को पेट दर्द संबंधित समस्या उत्पन्न हो सकती है. सेहत के प्रति सतर्क रहें. साथ ही नियमित योग और व्यायाम कर संतुलित आहार लें.
Location :Deoghar,Jharkhandhomeastroकन्या राशि वालों कर लें ये काम, लव लाइफ रहेगी रोमांटिक,बिजनेस में होगा मुनाफा
Source link