
Last Updated:May 23, 2025, 13:15 ISTRaipur Top 5 Shopping Mall: रायपुर का जोरा मॉल छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा मॉल है, जहां गर्मी में लोग ठंडक और शॉपिंग दोनों का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं आज हम आपको कुछ ऐसे मॉल्स के बारे में बताएंगे, जहां आप शॉपिंग का …और पढ़ें यह सिर्फ रायपुर का ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा मॉल का है. छत्तीसगढ़ के इस सबसे बड़े मॉल का नाम जोरा मॉल है .ये मॉल इतना बड़ा है कि यहां घूमते-घूमते कब सुबह से शाम हो जाएगी, आपको पता भी नहीं चलेगा. साथ ही गर्मी के दिनों में सुकून और ठंडक का अहसास मिलेगा. यानी फ्री में AC का मजा लेने यहां आ सकते हैं. यह मॉल रायपुर के जोरास्क्वायर, कृषि महाविद्यालय के सामने, NH-6, जोरा में स्थित है. रोज़ाना सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहती है. यह मैग्नेटो द मॉल है. यहां भी बेहतरीन AC लगा हुआ है. घूमने फिरने के लिए किसी भी प्रकार के कोई पैसे नही लगते हैं. मॉल का आकर्षक ग्लास फ़ैसाड और रंगीन लाइटिंग है. यहां आपको हयात होटल और पीवीआर सिनेमा के साथ कई ब्रांड स्टोर्स और एस्केलेटर, आउटलेट्स और फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट, डोमिनोज, KFC जैसे और भी सुविधा मिलती है. रायपुर में घूमने फिरने के लिए मॉल के अलावा इस जगह पर भी विजिट कर सकते हैं गर्मी के दिनों में यहां ठंडी का अहसास होगा. शॉपिंग के लिए एक बेस्ट जगहों में से एक रायपुर के कटोरा तालाब इलाके स्थित जुडिओ लोगों की पसंदीदा जगह है. रायपुर के पंडरी मेन रोड, आमानाका चौक और पचपेड़ी नाका चौक स्थित विशाल मेगा मार्ट, गर्मी के दिनों में ग्राहकों के लिए एक प्रमुख शॉपिंग डेस्टिनेशन बन चुका है. कस्टमर यहां ठंडे – ठंडे माहौल में शॉपिंग का मजा ले सकते हैं. यह मार्ट व्यापक उत्पाद संग्रह और सुलभ स्थान के कारण विशेष रूप से लोकप्रिय है. यहां किराना, परिधान, इलेक्ट्रॉनिक्स, किचनवेयर, खिलौने और सौंदर्य उत्पादों की विस्तृत रेंज उपलब्ध है, जिससे यह सभी आयु वर्गों के लिए बेस्ट जगहों में से एक है. लगभग सभी सामानों पर डिस्काउंट भी मिलते हैं. शॉपिंग के मामले में लड़कियां हमेशा आगे रहती हैं इसी को ध्यान में रखकर रायपुर के मैग्नेटो मॉल स्थित बिग बाजार में एक से बढ़कर एक कलेक्शन हमेशा मौजूद रहते हैं खासकर गर्मी के दिनों में यहां का वातावरण लोगों को फ्री में ठंडक के साथ शॉपिंग का मजा भी देती हैhomechhattisgarhAC फ्री, शॉपिंग मजेदार! रायपुर के इन मॉल्स में गर्मियों में घूमना बना आसान
Source link