
Last Updated:April 30, 2025, 18:40 ISTAgriculture Loan: इस साल खरीफ सीजन के लिए राजनांदगांव जिले के किसानों को 500 करोड़ रुपए का ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 300 करोड़ का नगद ऋण और 200 करोड़ का खाद और बीज सहित अन्य सामग्री का आवंटन किया जाए…और पढ़ेंX
बैंकहाइलाइट्स1.33 लाख किसानों को मिलेगा 500 करोड़ का ऋणबिना ब्याज के ऋण देगा जिला सहकारी बैंकखरीफ सीजन के लिए 300 करोड़ नगद और 200 करोड़ खाद्य ऋण राजनांदगांव. जिले के 1 लाख 33 हजार किसानों को खरीफ सीजन में खेती के लिए 500 करोड़ रुपए का ऋण मिलेगा. जिला सहकारी बैंक किसानों को बिना ब्याज के यह ऋण देगा. राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों को खरीफ और रबी दोनों सीजन में बिना ब्याज के नगद और खाद्य कर्ज के रूप में सहायता दी जाती है.
किसानों को 500 करोड़ रुपए का ऋण देने का लक्ष्यइस साल खरीफ सीजन के लिए राजनांदगांव जिले के किसानों को 500 करोड़ रुपए का ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 300 करोड़ का नगद ऋण और 200 करोड़ का खाद और बीज सहित अन्य सामग्री का आवंटन किया जाएगा. किसानों को जिला सहकारी बैंक से नगद और खाद्य का आवंटन शुरू करने की तैयारी है. किसान मानसून से पहले ही खेती की तैयारी में जुट जाते हैं.
सहकारी बैंकों के माध्यम से नगद ऋण और खाद्य का आवंटनराज्य सरकार द्वारा किसानों को बिना ब्याज के सहकारी बैंकों के माध्यम से नगद ऋण और खाद्य का आवंटन किया जाता है. खरीफ सीजन के लिए इस माह से नगद और खाद्य का वितरण शुरू करने की तैयारी की गई है. जिले के किसान बैंक से ऋण लेते हैं, जिससे उन्हें व्यापारियों से ब्याज पर रकम लेने की जरूरत नहीं पड़ती और वे सूदखोरों के चंगुल में फंसने से बच जाते हैं.
खरीफ सीजन 2025-26 में 1500 करोड़ रुपए का लक्ष्यजिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव के अध्यक्ष सचिन बघेल ने बताया कि पिछले सीजन में करीब ढाई लाख किसानों को 1400 करोड़ रुपए का ऋण दिया गया था. इसमें राजनांदगांव, खैरागढ़, मोहला मानपुर और कवर्धा जिले शामिल थे. इस खरीफ सीजन 2025-26 में 1500 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा गया है, जिसे ढाई लाख किसानों को दिया जाएगा.
1 लाख 33 हजार से अधिक किसानों को मिलेगा लाभराजनांदगांव जिले में 500 करोड़ रुपए का लक्ष्य है, जिससे किसानों को इसका लाभ मिलेगा और वे खेती-किसानी के कार्य कर सकेंगे. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक द्वारा लगातार किसानों को ऋण दिया जा रहा है. इस बार भी राजनांदगांव जिले में 500 करोड़ रुपए का ऋण 1 लाख 33 हजार से अधिक किसानों को दिया जाएगा.
इन चारों जिलों में किसानों को फायदाजिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव के अंतर्गत चार जिले शामिल हैं: राजनांदगांव, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी और कवर्धा. इन चारों जिलों में मिलाकर लगभग 1500 करोड़ रुपए का ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है.
Location :Rajnandgaon,Rajnandgaon,ChhattisgarhFirst Published :April 30, 2025, 18:40 ISThomeagricultureराजनन्दगांव में 1 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा 500 करोड़ रुपए का ऋण
Source link