
Last Updated:May 24, 2025, 15:44 ISTAjit Agarkar On Virat Kohli Retirement: चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास पर लगभग वही बातें कहीं जो कोच गौतम गंभीर कह चुके थे. टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के साथ चीफ सेलेक्टर अजित आगरकर. (PTI)हाइलाइट्सइंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा.विराट के संन्यास पर भी बोले चीफ सेलेक्टर आगरकर.गंभीर जैसी बातें ही दोहराते रहे अजित आगरकर.नई दिल्ली. इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम के ऐलान के साथ ही नए कप्तान का इंतजार भी खत्म हो गया है. बीसीसीआई ने 25 साल के शुभमन गिल को टेस्ट टीम का नया कप्तान और ऋषभ पंत को उप कप्तान बनाया है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने शनिवार को टीम की घोषणा की. आगरकर ने इस दौरान माना कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से पैदा हुई कमी को पूरा करना मुश्किल है. उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई कि इंग्लैंड दौरे पर अन्य खिलाड़ी जिम्मेदारी उठाएंगे.
रोहित शर्मा ने सात मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. इसके बाद 12 मई को विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा करने के बाद अजित आगरकर ने कहा, ‘जब क्रिकेट के दिग्गज संन्यास लेते हैं तो यह हमेशा मुश्किल होता है. उनकी जगह भरना बहुत बड़ा काम है. लेकिन इसे देखने का एक तरीका यही है कि यह दूसरों के लिए एक मौका है.’
IND vs ENG: 93 साल में सिर्फ 3 सीरीज जीता है भारत, क्या खत्म होगा 18 साल का सूखा, इंग्लैंड को घर में घुसकर हराना टेढ़ी खीर
IND vs ENG: शुभमन गिल बने भारत के नए कप्तान, पंत होंगे उप कप्तान, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम घोषित
इन दो सुपरस्टार की जगह बाएं हाथ के युवा साई सुदर्शन और अनुभवी करुण नायर को टीम में शामिल किया गया है. आगरकर ने खुलासा किया कि कोहली ने पिछले महीने संभवत: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उनसे संपर्क किया था और टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की इच्छा व्यक्त की थी. उन्होंने कहा, ‘विराट ने अप्रैल के शुरू में (बीसीसीआई -चयन समिति से) संपर्क किया था और उन्हें लगा कि उन्होंने अपना सब कुछ दे दिया है. अगर उन्हें लगता है कि वे खुद के निर्धारित मानकों पर खरे नहीं उतर सकते तो आपको उनका सम्मान करना चाहिए.’
साथी सेलेक्टर शिव सुंदर दास के साथ चीफ सेलेक्टर अजित आगरकर. (PTI)
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 31 रन ही बना पाए थे रोहित पिछले एक साल में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों के टेस्ट फॉर्मेट में भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं. खासकर ऑस्ट्रेलिया दौरे (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25) के बाद उनके टेस्ट करियर पर सवाल उठने लगे थे. कोहली ने पर्थ में शतक बनाकर धमाकेदार शुरुआत की लेकिन फिर उनका बल्ला शांत पड़ गया और दौरे के अंत में वह पांच टेस्ट मैचों में 23 के औसत से 190 रन ही बना पाए. वहीं रोहित पहले टेस्ट के बाद टीम में शामिल हुए थे, उनका भी प्रदर्शन निराशाजनक रहा और उन्होंने पांच टेस्ट पारियों में 6.2 के औसत से सिर्फ 31 रन बनाए. वे सिडनी में पांचवें और अंतिम टेस्ट से भी बाहर रहे.
और गंभीर की बातें दोहराने लगे आगरकर क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा से इंग्लैंड दौरे तक रुकने के लिए मनाने की कोशिश की गई. इस सवाल पर आगरकर ने कहा कि आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र (2025-27) के लिए एक नई टीम बनाना प्राथमिकता है. उन्होंने मुख्य कोच गौतम गंभीर की ही तरह बातों को दोहराते हुए कहा, ‘जब कोई खिलाड़ी संन्यास लेने का फैसला लेता है तो यह फैसला उसका होता है. संन्यास व्यक्तिगत फैसला होता है. यह एक नया डब्ल्यूटीसी (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप) चक्र है और आप एक टीम बनाने में मदद करने के लिए सभी चीजों को देख रहे हैं.’
दिग्गजों की जगह भरना मुश्किल ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि कोहली विदाई सीरीज के लिए इंग्लैंड जाना चाहते थे लेकिन आगरकर ने इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहा. उन्होंने बस इतना कहा कि टेस्ट क्रिकेट से दूर जाने का फैसला पूरी तरह से इस स्टार बल्लेबाज का था. उन्होंने कहा, ‘जब कोई फैसला करता है तो यह हमारा नहीं होता. हमारा काम किसी खिलाड़ी को चुनना है. लेकिन जब कोई दिग्गज (दो बड़े क्रिकेटर) संन्यास लेता है तो उनकी जगह को भरना मुश्किल होगा.’ (इनपुट भाषा)
विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editorदो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ेंदो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंhomecricketजब बड़ा प्लेयर रिटायर… ROKO के संन्यास पर गंभीर की बातें दोहराने लगे आगरकर
Source link