
Last Updated:May 24, 2025, 16:08 ISTAmbikapur Top School: अगर आप अपने बच्चों का भविष्य बेहतर बनाना चाहते हैं तो अंबिकापुर के इन स्कूल में एडमिशन करवाना सबसे बेस्ट होगा. आइए जानते हैं अंबिकापुर के सबसे बेस्ट स्कूल… होली क्रॉस कन्वेंट स्कूल का उद्देश्य बच्चों को एक संपूर्ण शिक्षा प्रदान करना है, जिसमें उन्हें शैक्षणिक रूप से मजबूत बनाया जाए और साथ ही उन्हें नैतिक और सामाजिक रूप से भी तैयार किया जाए। अम्बिकापुर शहर का ये फेमस स्कूल है. अम्बिकापुर शहर के टोप 5 स्कूल में से एक कार्मेल स्कूल जहां बच्चों को दी जाती है तमाम वो फैसिलिटी जों बड़े शहरों में दिया जाता है वहीं विद्यालय का संचालन ईसाई समाज की महिलाओं के द्वारा किया जाता है. न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल, अंबिकापुर मंडली की स्थापना शहर के नाम पर 1856 में रेव. फादर थियोडोसियस फ्लोरेंटिनी द्वारा की गई थी. दिल्ली पब्लिक स्कूल की खासियत यहां सीबीएसई पैटर्न में बच्चों को दी जाती है शिक्षा. अम्बिकापुर शहर के महामाया पहाड़ी पर स्थित ओरिएंटल ओटीएस स्कूल जहां आप अपने बच्चों का भविष्य बना सकते हैं यहां हिंदी अंग्रेजी दोनों माध्यमों में बच्चों को दी जाती है शिक्षा साथ ही सेंट्रल व राज्य दोनों बोर्ड से बच्चों को मिलेगा लाभ. सैनिक स्कूल अंबिकापुर भारत के 24 सैनिक स्कूलों में से एक है. यह लड़के और लड़कियों दोनों के लिए एक पूर्णतः आवासीय विद्यालय है. शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी है और1 सितंबर 2008 को अंबिकापुर में भारत सरकार द्वारा स्थापित. यह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध है.homechhattisgarhअंबिकापुर के इन स्कूलों में करवा दिया बच्चे का एडमिशन तो संवर जाएगा भविष्य
Source link