
Last Updated:May 23, 2025, 17:57 ISTआशीष नेहरा अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखते हैं. नेहरा ने रुश्मा नेहरा से शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात भी एक होटल के बाहर हुई थी.आशीष नेहरा (Ashish Nehra) की वाइफ रुश्मा.नई दिल्ली. आशीष नेहरा (Ashish Nehra) भारतीय क्रिकेट टीम के एक बेहतरीन तेज गेंदबाज रहे हैं. वह फिलहाल गुजरात टाइटंस को कोचिंग देते हैं. वह अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा प्राइवेट रखते आए हैं. उनकी लव स्टोरी भी बहुत ज्यादा पब्लिक नहीं है, लेकिन जितनी जानकारी हमारे पास है वह सादगी भरी है. नेहरा की पत्नी का नाम रुश्मा नेहरा (Rushma Nehra) है. रुश्मा मूल रूप से भारतीय हैं, लेकिन वो केन्या में पली-बढ़ी हैं.
आशीष नेहरा और रुश्मा की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. बताया जाता है कि किसी होटल के बाहर रुश्मा आशीष से पहली बार मिली थी. वह अक्सर वही आशीष का इंतजार किया करती थी वहीं से दोनों का प्यार मोहब्बत शुरू हुआ. साल 2009 में दोनों ने शादी की थी. आशीष नेहरा को न केवल भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए बल्कि उनके स्वभाव के लिए भी जाना जाता है.
रोहित-विराट के संन्यास से घबराए गौतम गंभीर, बोले- इंग्लैंड टूर मुश्किल होगा, जसप्रीत बुमराह नहीं…
नेहरा की वाइफ दो बच्चों की मां है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खूब फोटो डालती है. रुश्मा को अक्सर नेहरा की टीम को सपोर्ट करते हुए आईपीएल 2025 में देखा जाता है. फिटनेस समस्याओं के कारण वह राष्ट्रीय टीम से अंदर-बाहर होते रहे लेकिन दो विश्व कप (2013, 2011), दो एशिया कप और तीन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा रहे.
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने सिर्फ 17 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 44 विकेट चटकाए. जबकि 120 वनडे मैचों में उन्होंने 157 विकेट चटकाए. उन्होंने 27 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी हिस्सा लिया और 34 विकेट चटकाए. वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी खास तौर पर प्रभावशाली रहे हैं, जिसमें उन्होंने पांच अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व किया है और 88 मैचों में 106 विकेट चटकाए हैं.
Contact: satyam.sengar@nw18.com भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomecricketपति चैंपियन टीम का कोच, पत्नी 2 बच्चों की मां, होटल के बाहर हुई थी मुलाकात
Source link